Apollo Crews Gives Health Update: WWE सुपरस्टार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर आकर अपनी गैरमौजूदगी पर अपडेट दिया है। फरवरी 2025 में उनकी सर्जरी हुई थी। यह स्टार असल में पूर्व आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज़ (Apollo Crews) हैं। वो 24 जनवरी को स्मैकडाउन (SmackDown) में मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। टॉर्न पेक के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा और अब तक उनका रिटर्न नहीं हुआ है।
अपोलो क्रूज़ ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो डाली। इसमें उन्होंने चोट का निशान दिखाया और वर्कआउट करते हुए वीडियो भी पोस्ट की। उन्होंने इसी बीच कैप्शन द्वारा बताया कि चोटिल होने के बावजूद उन्हें शारीरिक तौर पर कोई दर्द नहीं हो रहा था लेकिन मानसिक तौर पर वो तनाव का सामना कर रहे थे। अपोलो ने बताया कि वो अब अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा,
"रीहैब में मैं शानदार काम कर रहा हूं। मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। मुझे कभी भी शारीरिक तौर पर दर्द नहीं था लेकिन चोटिल होने के बाद मानसिक तौर पर सही जगह आने में मुझ समय लगा। मैं अब इससे उबर चुका हूं। मैं हर दिन आगे बढ़ रहा हूं और मेहनत कर रहा हूं।"
आप नीचे अपोलो क्रूज़ की सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:
WWE में अपोलो क्रूज़ ने 10 साल पूरे कर लिए हैं
अप्रैल 2025 में अपोलो क्रूज़ ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। वो 6 मई 2025 को पहली बार NXT में नजर आए थे और अप्रैल 2016 में उनका मेन रोस्टर कॉलअप हो गया। वो काफी साल तक संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। अगस्त 2020 में उन्होंने एंड्राडे को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। उनका यह रन एकदम बेहतरीन साबित हुआ था।
उन्होंने एक साल बाद इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल भी जीता था। अपोलो ने टैग टीम डिवीजन में भी काम करने का प्रयास किया था लेकिन उनके पार्टनर बैरन कॉर्बिन को रिलीज कर दिया गया। अपोलो का WWE करियर उतार-चढाव वाला रहा है। देखना होगा कि वो भविष्य में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं और उन्हें दोबारा मिड कार्ड में कोई टाइटल जीतने का मौका मिलता है, या नहीं।