"The Rock से ज्यादा आप पसंद हैं"- फेमस स्टार ने WWE दिग्गज पर साधा निशाना, हुआ बड़ा ऐलान

Ujjaval
द रॉक पर साधा गया निशाना (Photo: WWE.com)
द रॉक पर साधा गया निशाना (Photo: WWE.com)

Famous Star Takes Shot The Rock: WWE NXT के हालिया एपिसोड में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) और ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) नज़र आए थे। दोनों के अगले हफ्ते एक सैगमेंट का बड़े ऐलान हो गया और इसी बीच उन्होंने द रॉक पर निशाना भी साधा। ऑस्टिन थ्योरी के द रॉक के साथ रिश्ते अच्छे नहीं हैं और ग्रेसन वॉलर भी फाइनल बॉस की काफी बार बेइज्जती कर चुके हैं।

Ad

NXT चैंपियनशिप के लिए ओबा फेमी और एडी थॉर्प के बीच हालिया शो में मैच हुआ। इसके पहले बैकस्टेज द रॉक की बेटी और NXT जनरल मैनेजर ऐवा रैन से ए टाउन डाउन अंडर की मुलाकात हुई। ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर ने इसी बीच ऐवा के काम की खूब तारीफ की। ऑस्टिन थ्योरी ने द रॉक पर भी निशाना साधा और कहा,

"मैं आपको सिर्फ यह बताना चाहता हूं कि आप NXT जनरल मैनेजर के तौर पर शानदार काम कर रही हैं। मैं आपको द रॉक से ज्यादा पसंद करता हूं।"

इसी बीच ग्रेसन वॉलर ने WWE SmackDown के जनरल मैनेजर की बेइज्जती करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने भी ऐवा की तारीफ में कहा,

"आप निक एल्डिस से काफी ज्यादा बेहतर हैं। वो सिर्फ जनरल मैनेजर ही नहीं, बल्कि NXT की फाइनल बॉस भी हैं। "
Ad

WWE NXT के अगले एपिसोड में होगा बहुत बड़ा सैगमेंट

WWE NXT जनरल मैनेजर ने बता दिया था कि ओबा फेमी और एडी थॉर्प में से जो जीतेगा, वो अगले हफ्ते ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो में स्पेशल गेस्ट होगा। इसी वजह से थ्योरी और वॉलर NXT के हालिया शो में नज़र आए थे। मेन इवेंट में ओबा फेमी ने एडी के खिलाफ टाइटल दांव पर लगाया और बड़ी जीत अपने नाम कर ली। इसी के साथ वो अपनी चैंपियनशिप को रिटेन रखने में सफल हो गए।

अब अगले हफ्ते ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो पर WWE NXT चैंपियन ओबा फेमी बतौर स्पेशल गेस्ट होने वाले हैं। थ्योरी और वॉलर अमूमन अपने शो पर गेस्ट की बेइज्जती करते हैं। फेमी खतरनाक स्टार हैं और अगर ऐसा होता है, तो फिर दोनों SmackDown स्टार्स का बुरा हाल देखने को मिल सकता है। ओबा दोनों की सैगमेंट के दौरान हालत खराब कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications