Bayley Lost Big Match: WWE NXT के हालिया एपिसोड में बेली (Bayley) इन-रिंग एक्शन में नज़र आईं। उन्होंने सिंगल्स मैच में कोरा जेड (Cora Jade) का सामना किया। इस मुकाबले में जेड ने उन्हें हराकर सभी को हैरानी में डाल दिया। इसी के साथ NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए जल्द होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच को अब फैटल 4 वे कर दिया गया है। बता दें कि यह बेली की 2016 के बाद NXT में पहली हार है। इसके पहले रोल मॉडल NXT TakeOver: Brooklyn II में हारी थीं, जिसका आयोजन 3,097 दिन पहले हुआ था।
बेली ने उस इवेंट में ओस्का को NXT विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज किया था लेकिन वो जीत नहीं पाई थीं। अब बेली कुछ दिनों बाद होने वाले Vengeance Day में भी NXT चैंपियनशिप के लिए ही लड़ने वाली हैं। WWE NXT के हालिया एपिसोड में बेली का सामना कोरा जेड से देखने को मिला। इस मैच में बेली जीत के बेहद करीब थीं।
अचानक रॉक्सेन परेज़ ने मैच में दखल दिया और वो बेली की पुरानी पोशाक पहनकर आई थीं। इसी कारण उनका ध्यान भटक गया और उन्होंने परेज़ पर रिंगसाइड हमला किया। कोरा ने इसका फायदा उठाया और रोल मॉडल को डबल अंडरहुक डीडीटी दिया और पिन करके दिग्गज पर चीटिंग से बड़ी जीत दर्ज की।
WWE NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच में हुआ बहुत बड़ा बदलाव
Vengeance Day 2025 के लिए जूलिया, बेली और रॉक्सेन परेज़ के बीच NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच ऑफिशियल हुआ था। यह ट्रिपल थ्रेट मैच था और फैंस इसकी स्टोरीलाइन को लेकर बेहद उत्साहित थे। कोरा जेड इस बात से खुश नहीं थीं कि उन्हें मुकाबले में जगह नहीं मिली। WWE NXT के हालिया एपिसोड में जब जेड के बेली पर जीत दर्ज की, तो फिर जनरल मैनेजर ने बड़ा बदलाव किया।
ऐवा रैन ने ऐलान किया कि Vengeance Day पर अब ट्रिपल थ्रेट नहीं, बल्कि फैटल 4 वे मैच देखने को मिलेगा। इसका अर्थ है कि जूलिया को अपनी चैंपियनशिप को अब बेली और रॉक्सेन परेज़ के अलावा कोरा जेड के खिलाफ भी दांव पर लगाना होगा। यह जूलिया के लिए काफी मुश्किल पैदा कर सकता है। देखना होगा कि मैच का नतीजा किस ओर जाता है।