26 साल के खतरनाक WWE रेसलर ने Roman Reigns, Paul Heyman और CM Punk को बताया अपना मेंटर, लॉकर रूम के माहौल पर किया बड़ा खुलासा

WWE
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Bron Breakker Addressed The Locker Room: WWE मेन रोस्टर में अभी तक 26 साल के ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) ने जबरदस्त काम किया है। कई सुपरस्टार्स को वो अपना निशाना बना चुके हैं। इस समय उनकी राइवलरी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी ज़ेन के साथ चल रही है। खैर इस बार ब्रेकर ने लॉकर रूम के बारे में बात की और कुछ दिग्गजों के नाम लिए।

Ad

ब्रेकर ने साल 2021 में NXT में डेब्यू किया था। NXT चैंपियन के रूप में कुछ सालों तक वो इस ब्रांड का फेस रहे। मेन रोस्टर में उनकी इस साल एंट्री हुई। अभी तक उनका दबदबा देखने को मिला है। हालांकि, मुख्य रोस्टर में मजबूत होने के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी है।

हाल ही में ब्रेकर ने Getting Over: Wrestling पॉडकास्ट को अपना इंटरव्यू दिया। उनसे यहां पर कंपनी में उनके मेंटर्स के बारे में पूछा गया। दूसरी पीढ़ी के स्टार ने WWE लॉकर रूम की जमकर तारीफ की। उन्होंने मुख्य रूप से रोमन रेंस, सीएम पंक और पॉल हेमन का नाम लिया। उन्होंने कहा कि इन तीनों ने उनकी मदद की और सलाह दी। ब्रेकर के अनुसार,

आप जानते हैं रोमन रेंस रियल में महान रहे हैं। आप जानते हैं पॉल हेमन। ये रियल में लॉकर रूम है। लॉकर रूम ने खुले हाथों से मेरा स्वागत किया है। मेरे किसी भी प्रकार के सवाल या कुछ भी, सीएम पंक ने भी मेरी मदद की। मेरा मतलब है हर कोई स्वागत कर रहा है। हर कोई मेरी मदद करने को तैयार है और मेरे लिए उत्साहित है। हर कोई हर किसी को अच्छा और सफल देखना चाहता है और ये बहुत अच्छी बात है।

youtube-cover
Ad

WWE Money in the Bank 2024 में ब्रॉन ब्रेकर को मिली हार

ब्रॉन ब्रेकर को मेन रोस्टर में अभी तक कोई मात नहीं दे पाया था लेकिन Money in the Bank 2024 में उन्हें बड़ा झटका लगा। सैमी ज़ेन ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप ब्रेकर के खिलाफ डिफेंड की थी। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया और अंत में सैमी ने मुकाबला जीतकर अपने टाइटल को रिटेन किया।

सैमी और ब्रेकर की राइवलरी अभी जारी है। दोनों के बीच SummerSlam 2024 में फिर से मुकाबला देखने को मिल सकता है। ऐसा हुआ तो फिर ब्रेकर के पास एक बार फिर चैंपियन बनने का मौका होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications