Roman Reigns का करियर खत्म करने की कोशिश करने वाले स्टार WWE WrestleMania से बाहर, बड़ा खुलासा

WWE स्टार की हेल्थ पर अपडेट (Photo: WWE.com)
WWE स्टार की हेल्थ पर अपडेट (Photo: WWE.com)

Bronson Reed Possibly Missing WrestleMania 41: WWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2024) में मेंस WarGames मैच के दौरान सोलो सिकोआ की टीम का साथ दिया था। उनकी टीम को इस मुकाबले में हार मिली थी। ऑस्ट्रेलियन सुपरस्टार ने मैच के दौरान तहलका मचाया था। वह कई ऐसे पल का हिस्सा थे, जिन्होंने सबको चौंका दिया था। उसमें से एक के चलते उन्हें चोट भी लग गई थी। अब इसको लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। इसके बाद यह सवाल उठ सकता है कि क्या पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन का करियर खत्म हो गया है।

Ad

ब्रॉन्सन रीड ने Survivor Series 2024 में WarGames मैच के दौरान रिंग में टेबल पर धराशाई रोमन रेंस को स्टील केज के ऊपर से सुनामी हिट करने और रोमन रेंस का करियर खत्म करने का प्रयास किया था, जिससे सीएम पंक ने असली ट्राइबल चीफ को बाल-बाल बचाया था। इसके चलते उन्हें अपने टखने में चोट लगी थी। इसकी जानकारी पिछले WWE SmackDown एपिसोड में दी गई थी, जिसमें बताया गया था कि वह अनिश्चित समय के लिए रिंग से दूर होंगे।

अब Wrestling Observer Newsletter ने बताया है कि उन्हें पैर की सर्जरी से होकर गुजरना पड़ेगा, जिसके चलते वह शायद WWE WrestleMania 41 का हिस्सा नहीं होंगे। ब्रॉन्सन पिछले कुछ समय से अच्छा काम कर रहे थे और ऐसे में उनका अगले साल के सबसे बड़े इवेंट में नज़र नहीं आना फैंस के लिए तगड़ा झटका है।

Ad

WWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड ने चोटिल होने के बाद भेजा था खूबसूरत संदेश

ब्रॉन्सन रीड का WWE रिंग करियर इस समय भले ही थम सा गया है, लेकिन उनके जोश और पावरफुल सोच में कोई रूकावट नहीं आई है। चोट से उबरते हुए भी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को एक बेहद सकारात्मक संदेश भेजा है। इसमें उन्होंने बिजनेस की तारीफ की है। ऑस्ट्रेलियन सुपरस्टार ने माना है कि आपको सीखते रहना है और आगे बढ़ते रहना है। इसके साथ ही उनका मानना है कि उनके साहस को कोई तोड़ नहीं सकता है और आपका नजरिया किसी भी हालात में आपको बना या बिगाड़ सकता है। ब्रॉन्सन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा:

"मुझे लगता है कि इस बिजनेस में आपको हमेशा बेहतर होना होता है। यह भी वैसा एक वक्त है। चीजों को देखने का आपका नजरिया आपको बना और बिगाड़ सकता है। मेरा साहस तोड़ा नहीं जा सकता है।"

आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications