WWE SmackDown से पहले Roman Reigns को दी गई धमकी, खूंखार रेसलर ने भरी हुंकार

Ujjaval
WWE स्टार ने बड़ा दावा ठोका (Photo: Sami Zayn Instagram)
WWE स्टार ने बड़ा दावा ठोका (Photo: Sami Zayn Instagram)

Bronson Reed Sends Warning: WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2024) में मेंस WarGames मैच पर फैंस की नज़र होने वाली है। इस मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns), सीएम पंक (CM Punk), जे उसो, जिमी उसो और सैमी ज़ेन टीम बनाकर सोलो सिकोआ, टामा टोंगा, टांगा लोआ, जेकब फाटू और ब्रॉन्सन रीड का सामना करेंगे। इस मैच के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं। अब SmackDown के एपिसोड से थोड़े समय पहले खूंखार स्टार ब्रॉन्सन रीड ने रोमन रेंस को धमकी दी और अपनी टीम की जीत का दावा किया।

WWE Español को थोड़े समय ब्रॉन्सन रीड ने इंटरव्यू दिया था। इसी बीच उन्होंने सीएम पंक और रोमन रेंस को चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि रोमन और पंक को एक-दूसरे पर भरोसा नहीं करना चाहिए। ब्रॉन्सन रीड ने इसी बीच अपने विरोधियों की हालत खराब करके खतरनाक मूव्स लगाने की बात कही और अपनी टीम की जीत का दावा ठोका। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा,

"अगर मैं रोमन रेंस होता, तो मैं सीएम पंक पर भरोसा नहीं करता। अगर मैं सीएम पंक होता, तो मुझे रोमन रेंस पर विश्वास नहीं रहता। हालांकि, जीतने का सबसे अहम तरीका है, रोमन रेंस को धराशाई करना। मैं गेम चेंजर रहने वाला हूं। मैं केज में वो चीजें करने वाला हूं, जिन्हें लोग हमेशा के लिए याद रखेंगे। यह चीजें वायरल होगी और हम जीत दर्ज करेंगे।"

आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:

WWE स्टार ब्रॉन्सन रीड को रोकना नहीं होगा आसान

ब्रॉन्सन रीड ने पिछले कुछ महीनों में अपना कद बढ़ा लिया है। SummerSlam 2024 के बाद से रीड को तगड़ा पुश मिला है और उन्होंने कई बड़े स्टार्स की हालत खराब की हुई है। ब्रॉन्सन की सैथ रॉलिंस के साथ स्टोरीलाइन काफी जबरदस्त रही। WWE Crown Jewel 2024 में तो सैथ रॉलिंस ने जीत प्राप्त कर ली लेकिन कुछ हफ्ते पहले Raw में सोलो सिकोआ की मदद से ब्रॉन्सन रीड को दिग्गज पर जीत मिल गई

ब्रॉन्सन रीड का लड़ने का तरीका खतरनाक है और वो किसी भी स्टार को अपने साइज के दम पर धराशाई करने का दम रहते हैं। ऐसे में रोमन रेंस की टीम के लिए उनसे निपटना आसान नहीं होगा। हालांकि, रोमन रेंस की टीम में मौजूद सभी सदस्यों के पास सालों का अनुभव है और वो किसी तरह से उनसे पार पाने में सफल हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications