"आई लव यू"- WWE सुपरस्टार ने पोस्ट की खूबसूरत फोटो, फैन ने कर दी खास डिमांड, हुई खूब तारीफ

Ujjaval
WWE स्टार कोरा जेड की पोस्ट पर खास कमेंट आए (Photo: WWE.com)
WWE स्टार कोरा जेड की पोस्ट पर खास कमेंट आए (Photo: WWE.com)

Fan Interesting Comments Cora Jade Post: WWE NXT स्टार कोरा जेड (Cora Jade) इंटरनेट पर काफी ज्यादा फेमस हैं। वो शानदार तस्वीरें डालती रहती हैं। कुछ समय पहले WWE की यह स्टार TNA के शो Genesis में नज़र आई थीं और उन्होंने वहां की नॉकआउट्स चैंपियन माशा स्लैमोविच (Masha Slamovich) को कंफ्रंट किया था। यह सैगमेंट काफी चर्चा का विषय बना और कोरा ने इससे जुड़ी फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।

Ad

कोरा जेड इस पोस्ट में TNA Wrestling के लोगो के साथ खड़ी हुई हैं और पोज़ दे रही हैं। आखिरी स्लाइड में वो और नॉकआउट्स चैंपियन माशा स्लैमोविच आमने-सामने नज़र आ रही हैं। फैंस को कोरा जेड की यह खूबसूरत तस्वीर काफी ज्यादा पसंद आई। इसी वजह से उन्हें बहुत लाइक मिल रहे हैं और इसपर शानदार कमेंट भी आए हैं।

आप नीचे कोरा जेड की पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

कोरा जेड की इस पोस्ट पर फैंस के अलग-अलग तरह के कमेंट हैं। एक फैन ने डिमांड कर दी कि वो 2025 के विमेंस Royal Rumble मैच में कोरा जेड को सरप्राइज अपीयरेंस करते हुए देखना चाहती हैं। वो तीन साल से इस पल का इंतजार कर रही हैं। दूसरी ओर एक फैन ने जेड की खूबसूरती की तारीफ की और एक फैन ने उन्हें 'आई लव यू, कोरा जेड' भी कह दिया।

आप नीचे कोरा जेड की पोस्ट पर आए फैंस के कमेंट देख सकते हैं:

WWE स्टार कोरा जेड की पोस्ट पर फैंस के कमेंट (Photo: Cora Jade Instagram)
WWE स्टार कोरा जेड की पोस्ट पर फैंस के कमेंट (Photo: Cora Jade Instagram)

WWE स्टार कोरा जेड ने NXT में कोई चैंपियनशिप जीती है?

कोरा जेड ने WWE के साथ 2021 में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और इसके बाद से वो NXT में काम करती हुई नज़र आ रही हैं। वो रॉक्सेन परेज़ के साथ विमेंस टैग टीम डिवीजन में काम कर चुकी हैं। बता दें कि उन्होंने परेज़ के साथ मिलकर एक बार NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती हुई है। कोरा बीच में चोटिल हो गई थीं और इसी वजह से उन्हें एक्शन से दूर होना पड़ा। हालांकि, वो वापस आईं और इसके बाद से टॉप हील की तरह काम कर रही हैं। देखना होगा कि उनका WWE में भविष्य कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications