Dakota Kai Gives Update: WWE सुपरस्टार डकोटा काई (Dakota Kai) को फैंस द्वारा बेहद पसंद किया जाता है। वो डैमेज कंट्रोल फैक्शन का हिस्सा हैं लेकिन पिछले लगभग एक महीने से एक्शन से बाहर हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच 24 मार्च 2025 को WWE Main Event शो में लड़ा था। अब उन्होंने फैंस को अपडेट देते हुए अहम मैसेज भेजा है।
डकोटा काई ने थोड़े समय पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आकर एक दिल तोड़ने वाला मैसेज दिया। उन्होंने बताया कि वो रेसलिंग और अपने फैंस को मिस कर रही हैं। इसके द्वारा काे यह बताने का प्रयास कर रही हैं कि वो लड़ना चाहती हैं लेकिन शायद उन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा,
"मैं रेसलिंग को मिस करती हूं और मैं आप लोगों को भी याद करती हूं।"
आप नीचे डकोटा काई की पोस्ट देख सकते हैं:
डकोटा काई ने इसी बीच WWE फैंस को एक और अपडेट दिया। डकोटा चोटिल होने के कारण कई बार एक्शन से दूर हुई हैं। उन्होंने एक और पोस्ट डालते हुए यह भी बताया कि वो इस समय चोटिल नहीं हैं और इस वजह से एक्शन से दूर नहीं हैं। उन्होंने इंजरी अपडेट देते हुए कहा,
"वैसे, मैं चोटिल नहीं हूं।"
आप नीचे डकोटा काई की यह पोस्ट भी देख सकते हैं:
WWE में डकोटा काई ने कितनी चैंपियनशिप जीती है?
डकोटा काई ने WWE में काफी समय तक काम किया है। वो बीच में रिलीज हो गई थीं लेकिन ट्रिपल एच उन्हें दोबारा वापस लेकर आए। काई ने WWE में अब तक कोई सिंगल्स चैंपियनशिप पर कब्जा नहीं किया है। वो सिर्फ विमेंस टैग टीम चैंपियन रही हैं। वो और राकेल रॉड्रिगेज़ इतिहास की पहली WWE NXT विमेंस टैग टीम चैंपियन थीं। वो दो बार इस चैंपियनशिप को होल्ड कर चुकी हैं।
मेन रोस्टर पर डकोटा काई ने डैमेज कंट्रोल मेंबर के रूप में डेब्यू किया था और वो शुरुआत में इयो स्काई के साथ टैग टीम डिवीजन में नज़र आती थीं। डकोटा ने इसी बीच स्काई के साथ मिलकर अब तक दो बार विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया है। देखना होगा कि डकोटा कब वापसी करती हैं।