WWE के सबसे बड़े हील ने गर्दन पर बनाया जबरदस्त टैटू, जानिए इसका मतलब 

Pankaj
WWE सुपरस्टार को लेकर बड़ी खबर सामने आई
WWE सुपरस्टार को लेकर बड़ी खबर सामने आई

WWE: डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) इस समय WWE में जबरदस्त काम कर रहे हैं। अपने खास कैरेक्टर और हील के कारण वो सुर्खियों में बने हुए हैं। पूर्व टैग टीम चैंपियन ने एक नए गर्दन टैटू के साथ अपने व्यक्तित्व को और भी अधिक निखार दिया है।

26 वर्षीय रेसलर ने हील बनने और पिछले साल द जजमेंट डे के साथ जुड़ने के बाद से बहुत प्रगति हासिल की है। उन्होंने हाल ही में NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीती और कुछ मौकों पर वो इसे डिफेंड भी कर चुके हैं।

रिया रिप्ली के साथ डॉमिनिक की जोड़ी उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। डॉमिनिक ने हाल ही में अपनी गर्दन पर एक नया टैटू बनाया है, जिस पर लिखा है 'Villano'। इसे Spanish में Villain कहा जाता है।

एक बात तो तय है कि डॉमिनिक को आगे जाकर तगड़ा पुश मिलेगा। वो वर्ल्ड चैंपियनशिप भी हासिल कर सकते हैं। पहले उन्होंने अपने पिता और दिग्गज हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो के साथ अच्छा काम किया। इसके बाद उनकी अपने पिता के साथ ही शानदार राइवलरी रही। WrestleMania 39 में दोनों के बीच मैच हुआ था। रे ने जीत हासिल की थी।

WWE द्वारा फ्यूचर में डॉमिनिक मिस्टीरियो को मिलेगा बड़ा पुश

डॉमिनिक के करियर ने वहां से मोड़ लिया जब उन्होंने जजमेंट डे ग्रुप में एंट्री की। डेमियन प्रीस्ट, फिन बैलर और रिया रिप्ली का उन्हें अभी तक अच्छा साथ मिला। खासतौर पर रिया रिप्ली की वजह से उन्हें बहुत फायदा मिला। उनका कैरेक्टर भी इस समय अच्छा चल रहा है। अब देखना होगा कि उनका नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप रन कैसे चलेगा। कंपनी ने जरूर उनके लिए कोई ना कोई अच्छा प्लान बनाया होगा।

जजमेंट डे ग्रुप का जलवा भी रेड ब्रांड में इस समय चल रहा है। सभी को पुश दिया जा रहा है। SummerSlam 2023 में सैथ रॉलिंस अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। कहा जा रहा है कि इस बार बैलर नए चैंपियन बन जाएंगे। ऐसा हुआ तो फिर नई स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है। बैलर और प्रीस्ट के बीच फिर पंगा देखने को मिल सकता है। इसमें डॉमिनिक और रिया रिप्ली का भी बड़ा रोल रहेगा।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now