WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) ने इस बार बहुत बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो रोमन रेंस (Roman Reigns) से भयभीत रहते हैं लेकिन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से नहीं रहते। इसका कारण भी पॉल हेमन ने बताया। पिछले साल अगस्त से रोमन रेंस और पॉल हेमन साथ में काम कर रहे हैं। इससे पहले लैसनर के साथ पॉल हेमन ने कई साल तक काम किया।
WWE दिग्गज पॉल हेमन ने रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को लेकर दी प्रतिक्रिया
हाल ही में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की शानदार राइवलरी फैंस को देखने को मिली थी। इस राइवलरी में पॉल हेमन ने भी अच्छा रोल निभाया था। BT स्पोर्ट्स को हाल ही में पॉल हेमन ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा,
मुझे रोमन रेंस से डर लगता है। हर मोमेंट पर मेरे साथ ऐसा होता है। डर इस बात का है कि कभी गलती से रिंग के बीच में मुझे सुपरमैन पंच पड़ गया और Guillotine लॉक गया तो मेरा क्या होगा। ये सब चीजें ब्रॉक लैसनर के साथ नहीं होगी। लैसनर ने हमेशा सफलता, हिंसा और पॉल हेमन से प्यार किया है। रोमन रेंस ऐसा महसूस नहीं करते हैं। रोमन रेंस कुछ भी कर सकते हैं। आपको पता नहीं होगा कि आप कब रिंग से बाहर जाएंगे। इस वजह से ही रिंग में मुझे ब्रॉक लैसनर से ज्यादा डर रोमन रेंस से लगता है।
WWE ने इस समय ब्रॉक लैसनर को सस्पेंड किया है। वापसी के बाद रोमन रेंस के साथ ही उनकी राइवलरी जारी रहेगी। दोबारा इस राइवलरी में पॉल हेमन का बड़ा रोल नजर आएगा। पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर के साथ कई सालों तक काम किया। पिछले साल अगस्त में रोमन रेंस ने हील टर्न लिया था। ब्रॉक लैसनर इस बार फेस के रूप में नजर आए।
लैसनर की वापसी को लेकर अभी तक कोई पक्का अपडेट सामने नहीं आया है। हाल ही में खबर आई थी कि 10 दिसंबर को होने वाले ब्लू ब्रांड के एपिसोड में वो आएंगे। लैसनर ने इस शो के लिए रिंगसाइड का टिकट लिया है। अगर वो शो में रहेंगे तो फिर काफी बवाल देखने को मिल सकता है।