एक समय था जब WWE अपनी बड़े सुपरस्टार्स की चोटों से काफी ज्यादा परेशान था। लेकिन अब वही बड़े सुपरस्टार एक-एक करके ठीक होते जा रहे हैं और वापसी करने जा रहे हैं। हाल ही में सैथ रॉलिन्स ने वापसी की जबकि कल होने वाली रॉ में जॉन सीना वापसी करेंगे। इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है साशा बैंक्स का। ऑल रैसलिंग न्यूज डॉट कॉम के मुताबिक साशा बैंक्स को चोट के बाद ठीक होने का क्लीयरेंस दे दिया गया है। साशा बैंक्स को सिर में मामूली चोट लग गई थी। वापसी करने के बाद साशा लाइव इवेंट्स में नजर आएंगी। मनी इन द बैंक के प्लैंस को लेकर साशा जल्दी ही टीवी पर नजर आ सकती हैं, ताकि वो पीपीवी के किसी मैच में जगह बना पाएं। हालांकि वो इसमें किस हद तक कामयाब हो पाएंगी, ये कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। 24 साल की इस रैसलर को उम्मीद होगी कि इस बार उन्हें कुछ अच्छा मिलेगा। साशा रैसलमेनिया 32 मैच में हार गई थी। साशा की प्राथमिकता होगी कि वो NXT के दौरान हासिल किए गए जीत के सिलसिले को मेन रोस्ट में भी आगे बढ़ाना चाहेंगी। NXT में रहते हुए वो चैंपियन बनीं और काफी सारे अवॉर्ड्स अपने नाम किए।