Ivar Career Was Almost Over: WWE सुपरस्टार्स हर हफ्ते अपने शरीर को दांव पर लगाते हैं। हाल ही में वॉर रेडर्स (War Raiders) के आईवार (Ivar) ने इस विषय पर बात की। उन्हें गर्दन में दूसरी बार चोट आई थी, तो मेडिकल टीम में उन्हें बताया था कि उन्हें इन-रिंग एक्शन से रिटायर होना पड़ेगा।
आपको बता दें कि पिछले 5 साल में आईवार को दो बार गर्दन में गंभीर चोट आई है। इन सभी चीजों के बावजूद हमेशा ही उन्होंने शानदार तरीके से रिकवर किया है और एरिक के साथ मिलकर दोबारा रिंग में बवाल मचाया है। पिछले साल 41 साल के आईवार को अपने करियर में दूसरी बार गर्दन में चोट आई थी और लगा था कि वो प्रो रेसलिंग में कभी वापस नहीं आएंगे।
Gorilla Position को हाल ही में आईवार ने इंटरव्यू दिया और बताया कि आखिरी चोट के कारण वो लगभग रिटायर हो गए थे। उन्होंने कहा,
"जब पहली बार चोट आई थी, तो मुझे थोड़े समय के लिए पैरालिसिस हुआ था और इसी के चलते डबल फ्यूजन सर्जरी हुई। मेरे दो लेवल को जोड़ा गया था। यह 2020 में हुआ था और पिछले साल लगभग इसी समय ज्यादा गहरी चोट आई। इसी वजह से 5 दिनों तक MRI होने के बाद मेडिकल टीम में मुझे नतीजा आने पर बताया कि मेरा करियर खत्म हो गया है। उन्होंने मुझे मेंटल हेल्थ से जुड़ा पेपरवर्क दिया था, ताकि मैं चीजों के लिए तैयार हो सकूं।"
WWE WrestleMania 41 में आईवार और एरिक टैग टीम चैंपियनशिप हार गए
पिछले साल एरिक और आईवार का रीयूनियन हुआ था और उन्होंने वॉर रेडर्स के रूप में दोबारा नजर आना शुरू किया। इसी बीच उन्होंने कुछ मैच जीते और फिर जजमेंट डे को निशाना बनाया। जेडी मैकडॉना और फिन बैलर को हराकर उन दोनों ने WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली। कुछ महीनों तक उनका रन चला और फिर WWE WrestleMania 41 में वो इन टाइटल को न्यू डे के हाथों गंवा बैठे। इसके बाद से वॉर रेडर्स फिर से चैंपियन बनने के प्रयास में लगे हैं। देखना होगा कि वो 2025 में चैंपियन बनते हैं, या उन्हें इंतजार करना पड़ेगा।