WWE Survivor Series से पहले Roman Reigns के भाई ने 'कटाई नाक', खतरनाक रेसलर का धमाकेदार डेब्यू

Ujjaval
WWE SmackDown में जेकब फाटू की बड़ी जीत हुई (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown में जेकब फाटू की बड़ी जीत हुई (Photo: WWE.com)

Jacob Fatu Defeats Jey Uso: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में जेकब फाटू (Jacob Fatu) का आखिर पहला सिंगल्स मैच देखने को मिला। उनका यह सिंगल्स डेब्यू पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और फैंस के फेवरेट जे उसो के खिलाफ आया। इस मैच का काफी महत्व था क्योंकि इससे WarGames मैच के लिए जीतने वाले स्टार की टीम को एडवांटेज मिलता। इस मैच में खूंखार स्टार जेकब ने धमाकेदार जीत अपने नाम कर ली।

निक एल्डिस ने नए और असली ब्लडलाइन के सदस्यों को रिंगसाइड से पूरी तरह बैन कर दिया था। इसी वजह से मेन इवेंट में जेकब फाटू और जे उसो के बीच एक प्रॉपर मैच देखने को मिला। इस WarGames एडवांटेज मैच में जेकब फाटू ने डॉमिनेट किया और साबित कर दिया कि क्यों वो टॉप पर आना डिजर्व करते हैं। जे उसो ने भी इसी बीच आसानी से हार नहीं मानी। पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने जेकब फाटू को कड़ी टक्कर दी।

एक समय पर जब उन्होंने फाटू पर स्पीयर और स्प्लैश लगाया, तो ऐसा महसूस हुआ कि वो जीत जाएंगे। हालांकि, जेकब हार मानने को तैयार नहीं थे। फाटू ने रिंगसाइड पर रोमन रेंस के भाई को टेबल के ऊपर समोअन ड्रॉप दिया। इसके बाद जे का वापसी करना मुश्किल हो गया। नए ब्लडलाइन के सदस्य ने उसो पर डीडीटी और मूनसॉल्ट लगाकर पिन करते हुए जीत प्राप्त की। इसी के साथ नए ब्लडलाइन ने एडवांटेज हासिल किया। सोलो ने मैच के बाद स्टेज एरिया पर फाटू को गले लगाया। जे ने हार से WWE दिग्गज रोमन रेंस और असली ब्लडलाइन की नाक कटा दी।

WWE Survivor Series WarGames 2024 में किस तरह से मिलेगा नए ब्लडलाइन को फायदा?

WarGames मैच की शुरुआत दोनों टीम के एक-एक सदस्य करते हैं। इसके बाद उनकी टीम के एक-एक सदस्य रिंग में आते हैं और यह प्रक्रिया सभी रेसलर्स के रिंग में आने तक जारी रहती है। एडवांटेज मैच जीतने वाली टीम को फायदा यह रहता है कि हमेशा उनकी टीम का सदस्य पहले मैच में आता है। इससे मुकाबले में समय-समय पर उसकी टीम का पलड़ा भारी रहता है क्योंकि नंबर्स गेम के मामले में वो विरोधी टीम से थोड़ा आगे होता है। जेकब फाटू की जीत के साथ अब यह फायदा 2024 के मेंस WarGames मैच में नए ब्लडलाइन को मिलेगा। इससे उनकी असली ब्लडलाइन पर जीत के चांस बढ़ गए हैं। देखना होगा कि उस मैच में क्या होता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications