Kevin Owens Provide Injury Update: WWE स्टार केविन ओवेंस (Kevin Owens) इस समय चोट के कारण एक्शन से दूर हैं। वो WWE WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के खिलाफ मैच लड़ने वाले थे। हालांकि, केविन ने चोटिल होने का ऐलान किया और फिर रेसलिंग से दूरी बना ली। रैंडी का सामना बाद में जो हेंड्री से देखने को मिला था। अब केविन ने अपनी चोट पर अपडेट दिया है।
केविन ओवेंस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसी बीच उन्होंने बताया कि अभी तक उनकी सर्जरी नहीं हुई है और वो सबसे बेहतर तरीके से चीजों को आगे बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने कहा,
"मेरे पास अभी सर्जरी की तारीख नहीं आई है। मेरी अब तक सर्जरी नहीं हुई है, जबकि रिपोर्ट्स में कुछ अलग ही बताया गया है। हमें अभी भी एक तरह से यह पता करना है कि चीजों के साथ आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका क्या होगा और हमें क्या करना है। इसी वजह से हम अभी भी चीजों के बारे में पता कर रहे हैं। अभी चीजें तय नहीं हैं लेकिन उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में हमें जवाब मिल जाएगा और सर्जरी हो जाएगी।"
आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:
केविन ओवेंस ने WWE में 10 साल पूरे होने पर बात की
केविन ओवेंस ने 10 साल पहले मेन रोस्टर पर अपना डेब्यू किया था। इसके बाद से उनका सफर एकदम तगड़ा रहा है। उन्होंने इसी पर बात करते हुए अपने WWE फैंस, साथी रेसलर्स और परिवार को खास मैसेज दिया। उन्होंने कहा,
"मुझे यह कहना होगा कि पिछले 10 साल काफी शानदार रहे हैं। रिंग और रिंग के बाहर, दोनों जगह बहुत सारे जबरदस्त पल देखने को मिले हैं और मुझे काफी अच्छे लोगों के बारे में जानने का मौका मिला है। मैं इन चीजों के लिए काफी शुक्रगुजार हूं। इसी वजह से सभी को धन्यवाद, जो इस सफर का हिस्सा थे। मेरे परिवार, लॉकर रूम में मौजूद रेसलर्स, क्रू, परदे के पीछे मौजूद सभी लोगों और फैंस का मैं सम्मान करता हूं और मुझे उन सभी से प्यार है। मैं आप लोगों को इस सफर का हिस्सा बनने के लिए और ज्यादा धन्यवाद नहीं बोल सकता।"