Liv Morgan Takes Shot John Cena: WWE में जॉन सीना (John Cena) अभी रिटायरमेंट टूर पर हैं और उन्होंने अपने दो दशक से भी ज्यादा लंबे रेसलिंग करियर में कई सारे स्टार्स को मोटिवेट किया है। लिव मॉर्गन (Liv Morgan) उनमें से एक थी लेकिन अब शायद सीना को लेकर उनकी राय बदल गई है।Complex से हाल ही में डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन की मुलाकात हुई। इसी बीच उन्होंने स्नीकर खरीदे। लिव मॉर्गन पहले भी उनके शो पर आई थी और इसी बीच उन्होंने बताया कि जॉन सीना का उनपर काफी प्रभाव पड़ा है। वो जॉन सीना को अपने फेवरेट स्टार्स में से एक मानती थी। इसी बात का जिक्र हालिया मुलाकात में हुआ। लिव मॉर्गन ने सीना पर निशाना साधते हुए बताया कि अब दिग्गज उन्हें प्रभावित नहीं करते हैं। उन्होंने दो शब्दों में कहा,"अब नहीं।"आप नीचे पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं:WWE में चैंपियन के रूप में नजर आ रहे हैं जॉन सीना और लिव मॉर्गनजॉन सीना और लिव मॉर्गन अभी चैंपियन के रूप में काम कर रहे हैं। जॉन सीना ने 2025 का मेंस Elimination Chamber मैच जीता था। इसी वजह से उन्होंने WWE WrestleMania 41 की नाईट 2 में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। इस मुकाबले में सीना को प्रसिद्ध रैपर ट्रैविस स्कॉट की मदद से जीत मिली और उन्होंने चैंपियनशिप जीत ली। जॉन सीना इसी के साथ अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल हो गए। जॉन अभी बतौर चैंपियन नजर आ रहे हैं और फैंस उनके रिटायरमेंट टूर का आनंद ले रहे हैं। दूसरी ओर, लिव मॉर्गन WWE Raw ब्रांड में काम कर रही हैं और अभी जजमेंट डे का हिस्सा हैं। लिव मॉर्गन असल में राकेल रॉड्रिगेज़ के साथ मिलकर अभी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप होल्ड कर रही हैं। उनका टाइटल रन अच्छी तरह आगे बढ़ रहा है। उन्होंने WrestleMania 41 के बाद Raw के एपिसोड में बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया को हराकर यह चैंपियनशिप जीती थी। देखना होगा कि लिव मॉर्गन और उनके एक समय में फेवरेट स्टार जॉन सीना की बादशाहत का अंत कब होता है। View this post on Instagram Instagram Post