'The Usos को नॉकआउट कर दिया था' - 28 साल के रेसलर ने अपने मेगास्टार भाई को WWE में लाने की खाई कसम

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Logan Paul: द उसोज़ (The Usos) की तरह WWE में भी भाइयों द्वारा बहुत सारी टैग टीमें बनाई गई हैं। हाल ही में 28 वर्षीय रेसलर लोगन पॉल (Logan Paul) ने अपने भाई और मशहूर बॉक्सर जेक पॉल (Jake Paul) को रेसलिंग व्यवसाय में लाने की कसम खाई है।

Ad

लोगन पिछले साल WWE Crown Jewels में रोमन रेंस के खिलाफ मुकाबले में गए थे। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली। उनके मैच के दौरान, द उसोज़ ने रेंस की मदद करने की कोशिश की, लेकिन जेक पॉल ने जुड़वा भाइयों को रिंग के बाहर निकाल दिया था।

The Stephen A शो पर हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, लोगन पॉल से पूछा गया कि क्या वह अपने भाई को WWE में लाएंगे क्योंकि द मेवरिक ने पहले कहा था कि उन्हें लगता है कि बॉक्सिंग खतरनाक है।

अत्यधिक चिंतित। हां, लेकिन आप जानते हैं कि वह जिद्दी है और वह हिंसक है और उसे लोगों से लड़ना पसंद है। जब मैं कर सकता हूं तो मैं उसे भी लाऊंगा, हमने उसे रोमन रेंस मैच में शामिल किया था। दोनों द उसोज़ को बाहर कर दिया था। जैसे, यह इतना अच्छा है कि हम इन समानांतर स्टोरी को चलाते हुए एक-दूसरे को पार कर जाते हैं और एक-दूसरे के जीवन से जुड़ जाते हैं।

youtube-cover
Ad

WWE SummerSlam 2023 में रोमन रेंस ने अपने टाइटल को किया रिटेन

WWE SummerSlam 2023 का आयोजन सफल रहा। मेन इवेंट में रोमन रेंस और जे उसो के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इस मैच में बहुत बवाल मचा। सोलो सिकोआ ने दखलअंदाजी की। उनकी रेंस के साथ भी अनबन देखने को मिली। अंत में जिमी उसो ने अपने भाई जे उसो को ही धराशाई कर दिया। इसका पूरा फायदा रोमन रेंस को मिला। उन्होंने अपने टाइटल को रिटेन कर लिया।

अब जिमी और जे उसो की राइवलरी आगे बढ़ेगी। सोलो सिकोआ और रेंस के बीच भी बवाल देखने को मिल सकता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो अभी द ब्लडलाइन की कहानी लंबी जाएगी। फैंस को आने वाले हफ्तों में बड़े सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications