WWE Raw में ड्राफ्ट होने के बाद भावनाओं पर काबू नहीं पा सका 27 साल का रेसलर, आंखों से छलके खुशी के आंसू

WWE सुपरस्टार को कंपनी ने दिया बड़ा तोहफा
WWE सुपरस्टार को कंपनी ने दिया बड़ा तोहफा

Lyra Valkyria: WWE Raw में इस हफ्ते ड्राफ्ट देखने को मिला। NXT के कुछ सुपरस्टार्स की मेन रोस्टर में एंट्री हुई। 5वें राउंड में 27 साल की लायरा वैल्किरिया (Lyra Valkyria) को रॉ (Raw) में चुना गया। रेड ब्रांड में चुने जाने के बाद पूर्व NXT चैंपियन काफी भावुक हो गईं।

पिछले हफ्ते SmackDown में भी ड्राफ्ट का आयोजन हुआ था। वहां पर कार्मेलो हेज को ब्लू ब्रांड और कियाना जेम्स को रेड ब्रांड में चुना गया। वहीं इल्या ड्रैगूनोव को Raw और ब्लेयर डेवनपोर्ट को SmackDown में ड्राफ्ट किया गया है।

जब लायरा वैल्किरिया को पता चला कि उन्हें Raw में ड्राफ्ट किया गया है तो वो रोने लगीं। उन्होंने WWE परफॉर्मेंस सेंटर में इंटरव्यू के दौरान कहा,

मैं बहुत ही सरप्राइज हूं। मुझे ये कहना होगा, मुझे एक बार सिर्फ कहने दो, लायरा वैल्किरिया Raw में हैं। लायरा Raw में जा रही हैं। ये चीज मेरे लिए बहुत कुछ है। यहां मौजूद सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि मेरा NXT का समय खत्म हो गया है। ये मुझे रियल में नहीं लगता है। मुझे बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा है और मेरा दिल धड़क रहा है। मुझे Raw लॉकर रूम की विमेंस से कुछ कहना है कि मैं पूर्व NXT विमेंस चैंपियन हूं, मैंने पहले ही इस दुनिया को जीत लिया है। अब मैं सभी की हालत खराब करने Raw में आ रही हूं।

WWE मेन रोस्टर में लायरा वैल्किरिया का करियर रहेगा शानदार

लायरा वैल्किरिया का NXT में अच्छा काम रहा। ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के अंडर में उन्होंने जबरदस्त काम किया। ट्रिपल एच अब मेन रोस्टर में क्रिएटिव हेड हैं। आप समझ सकते हैं कि लायरा का फ्यूचर आगे जाकर शानदार रहेगा। द गेम जरूर उन्हें तगड़ा पुश देने की कोशिश करेंगे। वैसे वैल्किरिया को लेकर पहले भी कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उनकी बहुत जल्द मेन रोस्टर में एंट्री होगी। उनके परफॉर्मेंस को देखकर सभी ने इस बात की उम्मीद लगाई थी। कंपनी ने भी उन्हें तोहफा दिया और अब वो मेन रोस्टर में परफॉर्म करेंगी। खास बात है कि उन्होंने रोस्टर की सभी विमेंस को चेतावनी दे दी है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now