WWE पर फेमस स्टार का फूटा गुस्सा, चार साल से नहीं बने हैं चैंपियन, फैंस की भी हुई कड़ी आलोचना

Ujjaval
WWE स्टार ने जताई बुकिंग पर निराशा (Photo: WWE.com)
WWE स्टार ने जताई बुकिंग पर निराशा (Photo: WWE.com)

Montez Ford Frustated WWE Booking: WWE में पिछले कुछ सालों से स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (Street Profits) काफी संघर्ष कर रहे हैं। इस टीम के सदस्य मोंटेज़ फोर्ड (Montez Ford) और एंजेलो डॉकिंस लगातार अपना 100% देने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें चैंपियन बनने का काफी समय से मौका नहीं मिला है। अब मोंटेज़ फोर्ड ने इसी चीज को लेकर निराशा जताई।

Ad

Dailymail को थोड़े समय पहले ही मोंटेज़ फोर्ड ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उनका WWE की खराब बुकिंग को लेकर गुस्सा फूटा। उन्होंने फैंस की भी कड़ी आलोचना की और बताया कि उनके बारे में लोग भूल गए हैं। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के सदस्य इस बात से भी निराश थे कि चार साल से वो चैंपियन नहीं बने हैं। मोंटेज़ ने कहा,

"अगर मैं यहां बैठकर यह बोलूंगा कि चीजें सही चल रही हैं, तो यह झूठ होगा। वो काम (रेसलिंग) करने में हमेशा मजा आता है, जिससे आप प्यार करते हैं और जो करने का आपने सपना देखा होता है। हालांकि, जब आपको जीवन में जो करना होता है, उसमें काफी ज्यादा समय लगता है या वो चीज नहीं हो रही होती है, तो फिर निराशा महसूस होती है। आपको (WWE) नए चेहरे मिल गए हैं, जो सीन का हिस्सा बन गए हैं और हमारे फैंस यह भूल जाते हैं कि हमने क्या और कैसे किया है। अभी ऐसा समय आ गया है, जहां हमें टैग टीम चैंपियन बने 4 साल हो गए हैं।"

youtube-cover
Ad

WWE स्टार मोंटेज़ फोर्ड ने फैंस पर भी साधा निशाना

मोंटेज़ फोर्ड ने बताया कि WWE फैंस उन्हें नज़रअंदाज कर रहे हैं और उनके बारे में किसी जगह पर बात नहीं होती है। उन्होंने कहा,

"मैं झूठ नहीं बोलूंगा कि मैं लोगों के कमेंट्स नहीं पढ़ता हूं। मैं सबकुछ देखता हूं। जब टॉप टैग टीम्स की बात आती है, तो हमारा नाम बातचीत में नहीं आता है। रेसलिंग से जुड़ा कुछ भी होता है, तो इसमें हमारी बात नहीं होती है, जबकि हम ब्लडलाइन को संभाल रहे हैं और यह चीज मुझे पसंद नहीं है। इसी वजह से अगर आप मेरी ड्रीम जॉब (रेसलिंग) के बारे में बात करते हैं, तो मैं इसका आनंद लेता हूं लेकिन निराशा भी होती है।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications