इस वक़्त WWE में सभी बड़े स्टार्स वापसी कर रहे हैं, एक्सट्रीम रूल्स में सैथ रॉलिन्स की वापसी हुई, तो 30 मई को जॉन सीना कई महीनों बाद एक्शन में दिखने वाले हैं। इसी कड़ी में एक नया तो नहीं पर काफी दिनों से गुमनाम रहने वाला नाम जुडने वाला है। खबर आ रही है आने वाले दो हफ्तों में हिदीओ इतामी WWE में लौट रहे हैं। कंधे की चोट के बाद से ही इतामी 13 महीनो से रिंग में नहीं दिख रहे हैं। उन्हे चोट के बाद सर्जरी लेनी पड़ी थी, और तब से ही वो ठीक हो रहे थे। WWE ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। पर कई रेस्लिंग कवर करने वाली साइट्स ये रिपोर्ट कर रही हैं की ज़्यादा से जादा 15 दिनों में हम इस बेहतरीन स्टार्स को एक्शन में देख पाएंगे। अब देखते हैं की WWE इतामी को कैसे यूज़ करती है। कुछ दिनों में जॉन सीना और रैंदी ऑर्टन जैसे स्टार्स भी WWE में दिखने वाले हैं। रॉ और स्मैकडाउन का बैंड टूटने वाले है। अब देखते हैं की इतामी को इन सब में कहाँ जगह मिलती है।