Roman Reigns: मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और उनके चचेरे भाई द उसोज़ (The Usos) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं। वो तीन सालों से अधिक समय से शो पर दबदबा बनाए हुए हैं।रेंस के एक और चचेरे भाई ज़िल्ला फाटू ने हाल ही में WWE के बाहर रिंग में डेब्यू किया। वह दिग्गज रेसलर उमागा के बेटे भी हैं, उन्होंने रियलिटी ऑफ रेसलिंग समर ऑफ चैंपियंस इवेंट में रिंग में डेब्यू किया। फाटू ने समोअन स्पाइक फिनिशिंग मूव के जरिए अपने प्रतिद्वंदी पर जीत हासिल की। WWE के पूर्व ब्लडलाइन सदस्यों की तरह, रोमन रेंस के चचेरे भाई ROW से अपना करियर शुरू करके समोअन वंश की मशाल लेकर चल रहे हैं। फाटू की पहली जीत थी, इसलिए उन्होंने बुकर टी के प्रचार से अपने साथी रेसलर्स को चेतावनी भेजी है।ZILLA FATU@Zillafatutime to run thru everybody20037time to run thru everybody‼️वैसे अपनी जीत के बाद "Muscle Memory" पर फाटू ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वो जे उसो का साथ देंगे। आप सभी को पता है कि इस समय रेंस और जे उसो के बीच राइवलरी चल रही है। फाटू ने कहा था,मुझे जे उसो मिल गए। टीम जे। मुझे टीम जे मिल गई। मुझे नहीं पता कि मैं रोमन रेंस के साथ क्यों नहीं जाऊंगा। मैं वफादारी से ज्यादा सम्मान पर टिका हूं। तो आप जानते हैं, यही चल रहा है। रोमन ने जे और जिमी का अनादर किया। लेकिन आप जानते हैं, दिन के अंत में हम सभी परिवार बन जाते हैं। सभी परिवारों में उतार-चढ़ाव होते हैं। आप आगे सब देखते रहिए।WWE SummerSlam 2023 में हो सकता है रोमन रेंस का बड़ा मैचSummerSlam 2023 में अगले महीने बहुत मजा आएगा। रोमन रेंस और जे उसो के बीच मुकाबला होगा। बहुत जल्द इस मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया जाएगा। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रेंस और जे उसो का आमना-सामना होगा। वहां पर उम्मीद के मुताबिक बहुत बवाल होगा। ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान ही दोनों के बीच मैच का ऐलान किया जा सकता है। जे उसो के खिलाफ रेंस का अगला कदम क्या होगा इस पर सभी की नजरें टिकी होंगी।