LA Knight: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) के पुराने दुश्मन एलए नाइट (LA Knight) इस समय शानदार काम कर रहे हैं। क्राउड द्वारा उन्हें गजब अंदाज में चीयर किया जाता है। कंपनी ने उन्हें पुश भी दिया और एकदम से वो फैंस के बीच छा गए। नाइट ने इस बार WWE में अपने पुश को लेकर बड़ा बयान दिया है।
पिछले साल WWE Crown Jewel 2023 में रोमन रेंस ने अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप एलए नाइट के खिलाफ डिफेंड की थी। दोनों की राइवलरी शानदार रही थी। दोनों ने फैंस को उम्मीद के मुताबिक अच्छा मैच भी दिया था। हालांकि, अंत में नाइट जीत हासिल करने में नाकाम रहे थे।
Busted Open को दिए गए इंटरव्यू में एलए नाइट ने WWE में अपने रन और पुश को लेकर बात रखी। जब उनसे होस्ट ने मेन इवेंट स्पॉटलाइट ना मिलने की बात पूछी तब उन्होंने कहा,
हो सकता है कि थोड़ा बहुत पुश दिया गया हो, हो सकता है कि थोड़ा तेज पुश हो और ये कोई गिफ्ट नहीं है, बल्कि एक चैंपियनशिप मैच है। यूएस चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए जाने की बात अलग है। लेकिन Crown Jewel में सीधे WWE चैंपियनशिप के लिए जाना थोड़ी तेजी थी। वहां मुझे थोड़ा चिंता जरूर थी कि फैंस का रिएक्शन क्या होगा। हालांकि, फैंस ने क्षमता के अनुरूप अच्छा रिजल्ट दिया। इस बात की चिंता भी थी कि फैंस ये ना सोचें कि मुझे जबरदस्ती चैंपियनशिप मैच में डाला हो।
WWE WrestleMania 40 में रोमन रेंस के होंगे दो बड़े मुकाबले
WrestleMania 40 में रोमन रेंस इस बार दो मुकाबलों का हिस्सा होंगे। नाईट में वो द रॉक के साथ मिलकर सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स का सामना करेंगे। इस टैग टीम मैच का इंतजार सभी फैंस कर रहे हैं।
वहीं नाईट 2 में वो अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। रेंस को बहुत जल्द चैंपियन के रूप में 1300 दिन पूरे हो जाएंगे। कहा जा रहा है कि इस बार कोडी उनकी बादशाहत खत्म कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर ये कोडी के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। रोड्स को फैंस भी इस समय जबरदस्त अंदाज में चीयर कर रहे हैं।