Sami Zayn Gets Major Milestone: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) में असली ब्लडलाइन (OG Bloodline) और सीएम पंक ने मिलकर बवाल मचाया। उन्होंने WarGames मैच में नए ब्लडलाइन और ब्रॉन्सन रीड को मात दे दी। यह रोमन रेंस का दूसरा WarGames मैच था। मेन रोस्टर पर इस खतरनाक मैच को लाए हुए 3 साल हो गए हैं और इसमें से दो में असली ट्राइबल चीफ ने हिस्सा लिया है। हालांकि, दो ऐसे स्टार्स भी हैं, जो तीनों मौकों पर WarGames में जलवा बिखेर चुके हैं।
सैमी ज़ेन और जे उसो यह कारनामा करने में सफल हुए हैं। उन्होंने 2022, 2023 और अब 2024 में WarGames मैच लड़ा है। इसी खास उपलब्धि के बारे में सैमी ने सोशल मीडिया पर आकर फैंस को अवगत कराया। सैमी ज़ेन ने तीनों मैचों में जीत की अपनी तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में "थ्रीपीट" लिखा। ज़ेन बताना चाह रहे हैं कि वो लगातार तीसरी बार यह चीज दोहरा चुके हैं। सैमी का इस तरह का बड़ा कारनामा करना काफी शानदार चीज है। इससे पता चलता है कि वो पिछले कुछ सालों में WWE प्रोग्रामिंग का एक अहम हिस्सा बन हुए हैं।
आप नीचे सैमी ज़ेन की यह पोस्ट देख सकते हैं:
WWE Survivor Series WarGames 2024 में किस तरह से रोमन रेंस की टीम को मिली जीत?
WWE Survivor Series में मेंस WarGames मैच मेन इवेंट में देखने को मिला था। सभी स्टार्स ने एक-एक करके एंट्री की और फिर मैच शुरू हुआ। रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच साफ तौर पर अनबन देखने को मिल रही थी। हालांकि, पॉल हेमन ने उन्हें साथ काम करने की सलाह दी। इसके बाद सीएम पंक ने रोमन रेंस को ब्रॉन्सन रीड के खतरनाक मूव से बचाया। दोनों ने फिर एक-दूसरे का साथ दिया।
अंत में नए ब्लडलाइन के सभी सदस्य धराशाई हो गए और सिर्फ सोलो सिकोआ बचे थे। इसी बीच उसोज़ ने उनपर सुपरकिक लगाई। सोलो सिकोआ ने नए ट्राइबल चीफ को हैलुवा किक और सीएम पंक ने GTS दिया। इसके बाद रोमन रेंस ने सिकोआ को स्पीयर लगाते हुए पिन किया और बड़ी जीत टीम को दिलाई। मैच में मौजूद सभी स्टार्स ने साथ मिलकर काफी अच्छा काम किया और मैच के बाद भी बेहद खास पल शेयर किया।