Sami Zayn: 27 दिसंबर को WWE का लाइव इवेंट अटलांटा, जॉर्जिया में हुआ था। द ब्लडलाइन (The Bloodline) फैक्शन इस शो में एक्शन में नज़र आया। 38 साल के सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने यहां पर रोमन रेंस (Roman Reigns) के फिनिशिंग मूव को कॉपी करने की कोशिश की थी। हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली।WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस ने दिखाया अपना दमइस लाइव इवेंट में सैमी ज़ेन और द उसोज़ का मुकाबला केविन ओवेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे के साथ हुआ था। बेबीफेस टीम की यहां जीत हुई। मैच का अंत जबरदस्त रहा। सैमी ने रोमन रेंस के अंदाज में केविन ओवेंस को सुपरमैन पंच मारा। इसके बाद वो स्पीयर मारने गए लेकिन ओवेंस ने उन्हें स्टनर दे दिया। ओवेंस ने सैमी को पिन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई।SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में बहुत बड़ा टैग टीम मैच देखने को मिलेगा। सैमी ज़ेन और रोमन रेंस का मुकाबला यहां केविन ओवेंस और जॉन सीना के साथ होगा। कुछ हफ्ते पहले इस मैच का ऐलान किया गया था। WWE ने साल 2022 के अंत में फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज प्लान किया है। जॉन सीना और रोमन रेंस एक ही रिंग में बवाल मचाएंगे।Survivor Series WarGames इवेंट में पिछले महीने सैमी ज़ेन ने अपने बचपन के दोस्त केविन ओवेंस के ऊपर अटैक किया था। सैमी ने द ब्लडलाइन और रोमन रेंस के प्रति अपनी वफादारी पेश की थी। अब एक बार फिर उनकी वफादारी दांव पर लग गई है। केविन ओवेंस ने इस बीच उन्हें बहुत भड़काया। अब टैग टीम मैच में सभी की नजरें केविन और सैमी के ऊपर रहेंगी। कहा जा रहा है कि यहां से सैमी के ब्लडलाइन से अलग होने की स्टोरीलाइन शुरू होगी। कुछ भी हो लेकिन फैंस को बहुत मजा ब्लू ब्रांड के एपिसोड में आएगा। सीना भी लंबे समय बाद एक्शन में नज़र आएंगे। जिस दिन इस मैच का ऐलान हुआ था उसी दिन से टिकटों की बिक्री में अचानक बढ़ोत्तरी आ गई थी। ये सब जॉन सीना की वजह से हुआ था।Mith Gifs Wrestling@MithGifsThe image of Roman gently cradling Sami's head while mouthing contemptuous threats at Kevin over his shoulder is *intense*.1447103WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।