पिछले हफ्ते काफी सारी खबरें सामने आ रही थी कि रुसेव ने WWE से खुद को रिलीज करने के की मांग की थी। हालांकि अभी तक इन खबरों की पुष्टि नहीं हुई है। जबकि पूर्व यूएस चैंपियन रुसेव ने एक और ट्वीट कर सभी को चौंका दिया है। Ok I'm going home...... goodbye America. — Rusev (@RusevBUL) August 30, 2017 फिलहाल, पूर्व यूएस चैंपियन रुसेव को इस हफ्ते की स्मैकडाउन में मेन इवेंट के लिए बुक किया गया। रुसेव और WWE चैंपियन जिंदर महल ने एक साथ टीम बनाई। इस टीम ने रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा का सामना किया हालांकि जिंदर और रुसेव को हार का सामना करना पड़ा। अब रुसेव के ट्वीट पर फैंस मजाक बना रहे है। काफी सारी बातें सामने आ रही है। कई लोगों का मानना है कि रुसेव सिर्फ अमेरिका छोड़ कर घर जा रहे है लेकिन WWE से अलग होने का कोई इशारा उन्होंने नहीं किया है। आपको बता दें कि रुसेव सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करना जानते है कई बार अपने पोस्ट से उन्होंने फैंस को हैरानी में डाला है। Can I have your Preds tickets before you leave? #FanOfLiveHockey — Justin LaBar (@JustinLaBar) August 30, 2017 enjoy the vacation and the family time — It's KFG (@KungFu_Grip) August 30, 2017 इससे पहले रुसेव और लाना ने कंपनी से रिलीज की मांग की थी। रुसेव के मुताबिक उन्हें बड़ा पुश नहीं मिल रहा है। रुसेव चोट के कारण कुछ समय के लिए बाहर थे। उस दौरान रुसेव ने वीडियो मैसेज के जरिए चैंपियनशिप मैच की डीमांड की थी जिसको नजरअंदाज कर दिया गया। चोट की वापसी के बाद रुसेव का मैच पुराने दुश्मन जॉन सीना से हुआ जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। खैर, अब देखना होगा कि क्या रुसेव WWE को छोड़ कर जा रहे है या फिर छुट्टियों के लिए अमेरिका छोड़ अपने घर को रवाना हो रहे हैं।