एक तरफ WWE में सब फिर से ठीक हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ इसके पुराने स्टार्स एक के बाद एक कंपनी को छोड़ रहे हैं। कुछ दिनों पहले वेड बैरेट और डेमियन सैंडाउ ने कुछ विवाद के बाद WWE को छोड़ दिया था। वहीं अब खबर आ रही है की WWE की पुरानी स्टार नटालिया भी कुछ समय बाद कंपनी को अलविदा कह सकती हैं। इंटरनेट पर चल रही खबरों के अनुसार नटालिया अपने पति टायसन किड की वजह से ये कदम उठा सकती हैं। आपको बता दें की नटालिया के पति टायसन किड एक बार लड़ाई में चोटिल हो गए थे, वो उस चोट से काफी मुश्किल से उभरे हैं, पर कहा जा रहा है की वो आगे कभी लड़ने में सक्षम नहीं होंगे। इसी वजह से नटालिया सारा समय अपने पति के साथ ही गुज़ारना चाहती हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है की WWE चाहती है की नटालिया रुकें, पर नटालिया शायद अपने कांट्रैक्ट के खत्म होते ही कंपनी को छोड़ सकती हैं। अब देखना होगा की इस मुद्दे पर WWE क्या करती है। वैसे हमारी नज़र में WWE नटालिया को ऐसे ही नहीं जाने देगी, क्योंकि अभी विमेन्स डिवीज़न में उन्हे इस अनुभवी स्टार की ज़रूरत है।