4- WWE फैंस की उत्सुकता
WWE सुपरस्टार्स का कैरेक्टर ही कुछ ऐसा होता है कि वो आम लोगों से काफी अलग नजर आते हैं। यही नहीं, सुपरस्टार्स फैंस के सामने जिस तरह का ड्रामा करते हैं, उस तरह की चीजें फैंस को आम जिंदगी में देखने को नहीं मिलती है।
यही कारण है कि जब रेसलर्स फिल्मों में असल जिंदगी से प्रभावित कोई कैरेक्टर प्ले करते हैं तो फैंस के मन में अपने पसंदीदा रेसलर्स को अलग भूमिका में देखने की उत्सुकता काफी बढ़ जाती है। आपको बता दें, हल्क होगन मिस्टर नैनी मूवी में अपने कैरेक्टर से हटकर एक्टिंग कर चुके हैं।
3- WWE सुपरस्टार्स शारीरिक रूप से काफी ताकतवर होते हैं
फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर्स को शारीरिक रूप से काफी फिट होना होता है क्योंकि कई बार एक ही सीन को कई बार शूटिंग करना पड़ता है। यही कारण है कि जब किसी फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली बात होती है तो एक्टर्स कड़ी ट्रेनिंग के जरिए खुद को पहले से ज्यादा फिट बनाते हैं ताकि वे पूरी दिन शूटिंग कर सके।
हालांकि, WWE सुपरस्टार्स के साथ यह समस्या नहीं होती है क्योंकि वे साल भर ट्रेनिंग करते हैं और उनके लिए दिन भर शूटिंग करना ज्यादा बड़ी बात नहीं है। यही कारण है कि जब जॉन सीना को मरीन नाम की एक्शन मूवी में काम करने का मौका मिला तो उन्हें एक्शन सीन्स के लिए अलग से मेहनत नहीं करनी पड़ी थी।