2- WWE में की जाने वाली कोरियोग्राफी
WWE में कोरियोग्राफी की काफी जरूरत पड़ती है और मैच से पहले कोआर्डिनेटर रेसलर्स के साथ मिलकर यह चीज तय करते हैं कि मैच के दौरान कब-कब या चीजें होंगी और महत्वपूर्ण पलों के दौरान किस तरह परफॉर्म करना है। यही नहीं, मैचों के दौरान रेसलर्स एक-दूसरे से इशारों में बात करके चीजों को सुधारते हैं।
एक्शन फिल्मों में यही चीज लागू होती है जहां एक्टर्स को डायरेक्टर की बातों का ध्यान रखना होता है और चीजों को सही तरह परफॉर्म करना होता है। रेसलर्स अपनी पूरी जिंदगी यह करते हुए आए हैं इसलिए वह एक्शन फिल्मों में आसानी से सफलता पा लेते हैं।
1- WWE स्टार्स द्वारा किया गया स्टंट वर्क
किसी भी एक्शन फिल्म के दौरान स्टंट काफी जरूरी होता है, हालांकि, अधिकतर एक्टर्स को स्टंट करने की ट्रेनिंग नहीं मिलती है इसलिए डायरेक्टर एक्टर्स जैसे दिखने वाले स्टंटमैन का इस्तेमाल करके स्टंट्स को अंजाम देते हैं। वहीं, रेसलर्स को स्टंट करने की अच्छी परख होती है और रेसलर्स बनने से पहले ही उन्हें इन सभी चीजों की ट्रेनिंग लेनी होती है।
रेसलर्स यह चीज अच्छी तरह जानते हैं कि बिना खुद को चोट पहुंचाए किसी भी स्टंट को कैसे परफॉर्म करना होता है। यही कारण है कि कुछ रेसलर्स एक्शन हीरो बनने के बाद खुद ही अपना स्टंट करने का फैसला करते हैं।