WWE 205 लाइव के जनरलर मैनेजर ड्रेक मवेरिक ने खुलासा किया है कि 205 लाइन के सुपरस्टार्स को रिंग साइड से सैंड्रिक एलेक्सजेंडर और ड्रू गुलैक के क्रूजरवेट चैंपियनशिप के मैच में बैन किया जा सकता है । ये मुकाबला किक ऑफ में होगा, पहले इस मैच में रिंग साइड पर सुपरस्टार्स खड़े होने वाले थे लेकिन अब कुछ बदलाव करते हुए कंपनी रैसलर्स को झटका दे सकती है। सैंड्रिक एलेक्सजेंडर पर हाल ही के 205 लाइव के शो में अटैक किया गया, उस वक्त सैंड्रिक और जैक ग्लैहर का मैच था। ब्रायन केंड्रिक ने पहले चैंपियन पर हल्ला बोला उसके बाद जैक को अपना शिकार बनाया। फिर, क्या था चैंपियन सैंड्रिक ने केंड्रिक को लंबरजैक मार दिया ,जबकि ड्रू गैलोक ने भी अटैक करके पीपीवी से पहले अपने इरादें साफ कर दिए। सैंड्रिक एलेक्सजेंडर को कुछ समय से पुश दिया जा रहा है, लेकिन अब ड्रू गुलैक उनके खिलाफ कुछ घंटे बाद समरस्लैम में खिताबी जंग लड़ने वाले हैं। उससे पहले 205 लाइव के जनरल मैनेजर ड्रेक मवेरिक ने बताया है कि सभी सुपस्टार्स को इस मैच के लिए बैन किया जा सकता है।
समरस्लैम शो करीब 7 घंटे का होने वाला है, लेकिन कुछ मैच को फैंस के लिए किक ऑफ में डाला गया है। क्रूजरवेट चैंपियनशिप के अलावा रुसेव और लाना की मिक्स टैग टीम एंड्राडे अल्मास और जैलिना वैगा के खिलाफ लड़ने वाली है । वहीं रॉ के टैग टीम चैंपियंस बी-टीम (बौ डैलास और कर्टिस एक्सल) अपने खिताब को द रिवाइवल के खिलाफ डिफेंड करेंगे। खैर, समरस्लैम का मैच कार्ड तय हो चुका है और कुछ घंटों बाद फैंस को रैसलमेनिया के बाद साल का सबसे बड़ा पीपीवी देखने को मिल जाएगा। अब देखना होगा कि क्या क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए होने वाला किक ऑफ मैच फैंस को पसंद आता है या नहीं।