5 बड़े WWE स्टार्स जिनका जिक्र ड्राफ्ट के समय नहीं हुआ

Ryback-3

विंस मैकमैहन ने लगभग एक महीने पहले जब ब्रैंड स्पलिट की घोषणा की थी, तब से ही सारे फैंस को WWE ड्राफ्ट का बेसब्री से इंतज़ार था। अब जब WWE ड्राफ्ट आ चुका है और सबको पता चल गया है कि कौन सा सुपरस्टार्स किस ब्रैंड को लीड करेगा, तब से इसका रोमांच और बढ़ गया गया हैं। सही मायने में इस साल का ड्राफ्ट काफी सफल रहा और इसका असर रेटिंग्स पर भी देखने को मिला, स्मैकडाउन ने रेटिंग्स के मामले में पिछले कई साल के रिकोर्ड्स भी तोड़े। जैसा कि WWE को उम्मीद थी, शुरुआत तो कुछ वैसी ही हुई है, अब कंपनी की क्रिएटिव टीम के सामने चुनौती होगी इसको बरकरार रखने की होगी। इस साल के ड्राफ्ट में सैथ रॉलिंस सबसे पहले पिक थे। तो वही NXT के पूर्व चैम्पियन फिन बैलर को मेन रोस्टर में आते ही बहुत बड़ा पुश मिला। हालांकि इस बीच कुछ बड़े स्टार्स ऐसे भी रहे, जिनका जिक्र ड्राफ्ट के समय हुआ ही नहीं। आइये नज़र डालते है, उन 5 बड़े स्टार्स पर जिनके बारें में WWE ने कोई भी स्तिथि साफ नहीं की हैं। 6- ऑनरेबल मेंशन इस स्लाइड में हम ऐसे कुछ स्टार्स के बारें में बात करेंगे, जिनका जिक्र WWE ने नहीं किया है, लेकिन वो WWE का अहम हिस्सा रहे हैं। रायबैक रायबैक WWE में काफी खतरनाक और डोमिनेटिंग सुपरस्टार्स में एक रहे हैं। उनके सबसे बड़ी ताकत उनकी पावर हैम जिससे वो अपने विरोधी को आसानी से गिरा देते है। अपने 6 साल के करियर में रायबैक सिर्फ एक बार इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन बने, लेकिन इसके बावजूद उनको कोई भी कम नहीं आंक सकता। रायबैक WWE में रैससलमेनिया 32 के बाद से नज़र नहीं आए है, उसके पीछे का कारण उनका कंपनी से साथ झगड़ा है। उनकी मुलाक़ात इसी सिलसले में विंस मैकमैहन से भी हुई थी, लेकिन उसका कोई भी नतीजा नहीं निकल सका। रायबैक का नाम ड्राफ्ट में नहीं आया और बहुत जल्द उनका कांट्रैक्ट भी खत्म होने वाला है और अब तो यही लग रहा कि वो WWE में दोबारा नज़र नहीं आएंगे। टमीना स्नूका तमीना WWE में काफी समय से है और हर बार अलग-अलग किरदार में हुई नज़र आती है। वो WWE में द उसोस की मैनेजर रही है, इसके साथ ही वो सैनटिनो मैरेला के साथ रिश्ते में भी नज़र आई है। इसके अलावा वो डीवाज़ डिवीजन में एक बॉडीगार्ड के रूप में नज़र आई है, फिर चाहें वो पूर्व डीवाज़ चैम्पियन एजे ली की हो, या फिर हाल ही में टीम BAD में नाओमी को बचाती नज़र आई है। इस समय वो चोट के कारण एक्शन से दूर है, लेकिन WWE ड्राफ्ट में उनका नाम ना आने से उनकी वापसी की राह अब मुश्किल हो गई है। ल्यूक हार्पर ल्यूक हार्पर द वायट फैमिली का अहम हिस्सा रहे है और उन्होंने अपनी टीम के साथ पहले NXT रोस्टर में और अब WWE के मेन रोस्टर में काफी डोमिनेट किया। हालांकि हाल ही में वायट फैमिली ने WWE में वापसी की और ल्यूक हार्पर चोट के कारण वापस नहीं आए। WWE ड्राफ्ट के समय भी पूरी वायट फैमिली अब अलग कर दी गई है और यहाँ तक कि उसमें ल्यूक हार्पर का नाम तक नहीं आया। जिसके बाद हार्पर ने अपने ट्वीट के जरिए यह इशारा दे दिया कि शायद अब वो रिंग में दोबारा नज़र ना आए। 5- ब्री बैला GreatestDivas_Steph_Brie_100715 पूर्व डीवाज चैम्पियन ब्री बैला WWE में विमेंस डिवीजन का एक अहम हिस्सा रही है और इसके साथ ही वो कई बार कुछ बड़ी फाइट्स में भी नज़र आई है। ब्री बैला को फैंस उनके पति डेनियल ब्रायन के कारण भी बहुत पसंद करते है, क्योंकि डेनियल ब्रायन पीपल्स चैम्पियन थे। ब्री बैला WWE में इस साल अप्रैल के बाद से नज़र नहीं आई है, जिसके पीछे का कारण उनके कुछ निजी मसले है, जिस कारण उन्होंने रैसलिंग से दूरी बना ली, लेकिन उन्होंने कभी भी खुद को WWE से अलग नहीं किया। इस साल ड्राफ्ट में उनका नाम ना आने से सबको काफी हैरानी हुई, क्योंकि अभी भी उनके रिटायरमेंट की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और अगर वो ड्राफ्ट का हिस्सा होती, तो डीवाज डिवीजन को काफी मजबूती मिलती। 4- पॉल हेमन paul_heyman WWE में अगर सबसे सफल मैनेजर्स में से एक की बात होगी, तो एक नाम जो मौजूदा समय एक ही जरूर आएगा वो है पॉल हेमन का। हेमन अपने करियर में कई बड़े WWE सुपरस्टार्स के मैनेजर रहे, जैसे ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक, रायबैक और सिजेरो। लेकिन यह बात भी सच है कि जितना सफल वो ब्रॉक लैसनर के साथ हुए, उतनी सफलता उन्हें किसी और के साथ नहीं मिली। हेमन की सबसे बड़ी ताकत है कि जिस तरह वो अपने प्रोमोज देते है, उसकी तुलना किसी और के प्रोमोज से नहीं की जा सकती। हेमन आखिरी बार WWE में रैसलमेनिया में नज़र आए थे, जहां उनके क्लाइंट ब्रॉक लैसनर का सामना हुआ था मौजूदा WWE चैम्पियन डीन एम्ब्रोज़ से। WWE ड्राफ्ट में उनके क्लाइंट ब्रॉक लैसनर को रॉ में ड्राफ्ट किया गया, लेकिन हेमन का नाम उनके साथ ही नहीं था। जिसके पीछे का कारण यह भी था कि WWE के साथ उनका कांट्रैक्ट अब खत्म हो चुका और उसको बढ़ाने को लेकर बातचीत अबतक चल रही हैं। समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर का सामना होगा रैंडी ऑर्टन से और अगर पॉल हेमन का कांट्रैक्ट तक तक लागू नहीं हुआ तो, ब्रॉक लैसनर किस तरह आगे बढ़ते है, यह देखना दिलचस्प होगा। 3- ट्रिपल एच Triple-H-NXT पूर्व WWE चैम्पियन और कंपनी के COO ट्रिपल एच इस समय WWE के सबसे ताकतवर लोगों में से है। द गेम की रणनीति और बिजनेस की असल समझ ही एक कारण है कि इस समय WWE में युवा स्टार्स इतना अच्छा कर पा रहे हैं। ट्रिपल एच काफी समय से NXT से जुड़े हुए है और वहाँ पर स्टार्स पर पैनी नज़र भी उन्होंने बनाई हुई है। जिस सुपरस्टार में ट्रिपल एच को कुछ संभावना नज़र आती है, वो उन्हें मेन रोस्टर में लाने से कतराते नहीं है। ट्रिपल एच आखिरी बार WWE रैसलमेनिया 32 में नज़र आए थे, जहां वो रोमन रेंस के हाथों WWE चैंपियनशिप को गवा बैठे थे और उसके बाद से ही वो WWE के मेन रोस्टर में नज़र नहीं आए हैं। WWE ड्राफ्ट से पहले ट्रिपल एच को लेकर कई अफवाहें सामने आई कि वो किस किरदार में नज़र आ सकते है, लेकिन ड्राफ्ट के समय उनके नाम का जिक्र नहीं हुआ और उसके बाद भी उनको लेकर WWE ने अपनी स्तिथि साफ नहीं की हैं। हालांकि यह खबर भी सामने आई है कि ट्रिपल एच अभी कुछ समय तक NXT में ही रहेंगे। 2-द अंडरटेकर the-undertaker-battleground-2015-wwe WWE में "डैड मैन" के नाम से मशहूर द अंडरटकर हमेशा ही कंपनी के साथ रहे है और वो साल में एक दो बड़े पे-पर-व्यू में लड़ने के लिए भी आते है। जिसमें रैसलमेनिया एक है, जहां वो पिछले 24 साल से लड़ रहे है और उनका रिकॉर्ड है 23 -1। इसके अलावा वो कभी कबार वो रॉ और स्मैकडाउन में भी नजर आ जाते हैं। अंडरटेकर आखिरी बार WWE में रैसलमेनिया में नज़र आए थे, जहां उनका सामना हुआ था स्मैकडाउन के मौजूदा कमिश्नर शेन मैकमैहन के साथ। उस मुक़ाबले के बाद यह खबर भी सामने आई थी कि विंस और अंडरटेकर के बीच सब कुछ सही नहीं है और दोनों का विवाद इतना बढ़ चुका है कि इसका अंत जल्दी होते नज़र नहीं आ रहा। WWE ड्राफ्ट के समय भी अंडरटेकर के नाम का ऐलान नहीं हुआ और अब यह अफवाह भी सही साबित होती दिख रही कि अंडरटेकर WWE में अपना अंतिम मैच अब लड चुके है और अब वो दोबारा कंपनी में नज़र नहीं आएंगे। 1- द रॉक dwayne-rock-johnson WWE के ऑल टाइम लेजेंड में से के द रॉक कंपनी के सबसे बड़े एंटरटेनर हैं, जिनका इस्तेमाल WWE बड़ी समझदारी से करती हैं। द रॉक WWE में कम ही नजर आते है और पिछले कुछ सालों में वो ज़्यादातर रैसलमेनिया में ही नज़र आए है। रॉक के आने का मतलब रेटिंग्स में इजाफा होना, इसलिए WWE यह मौका कभी नहीं छोड़ती। द रॉक आखिरी बार WWE में रैसलमेनिया में ही नज़र आए थे, जहां उन्होंने रिकॉर्ड टाइम में एरिक रोवन को हराया था। उसके बाद उन्होंने जॉन सीना के साथ मिलकर वायट फैमिली की खूब धुनाई की थी। हालांकि बीच में यह खबर भी आई थी कि द रॉक WWE ड्राफ्ट के समय नज़र आ सकते है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और यहाँ तक कि उनके नाम भी ड्राफ्ट में नहीं आया। फैंस को द रॉक को देखने के लिए शायद अभी भी रैसलमेनिया का ही इंतज़ार करना होगा।