WWE में अगर सबसे सफल मैनेजर्स में से एक की बात होगी, तो एक नाम जो मौजूदा समय एक ही जरूर आएगा वो है पॉल हेमन का। हेमन अपने करियर में कई बड़े WWE सुपरस्टार्स के मैनेजर रहे, जैसे ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक, रायबैक और सिजेरो। लेकिन यह बात भी सच है कि जितना सफल वो ब्रॉक लैसनर के साथ हुए, उतनी सफलता उन्हें किसी और के साथ नहीं मिली। हेमन की सबसे बड़ी ताकत है कि जिस तरह वो अपने प्रोमोज देते है, उसकी तुलना किसी और के प्रोमोज से नहीं की जा सकती। हेमन आखिरी बार WWE में रैसलमेनिया में नज़र आए थे, जहां उनके क्लाइंट ब्रॉक लैसनर का सामना हुआ था मौजूदा WWE चैम्पियन डीन एम्ब्रोज़ से। WWE ड्राफ्ट में उनके क्लाइंट ब्रॉक लैसनर को रॉ में ड्राफ्ट किया गया, लेकिन हेमन का नाम उनके साथ ही नहीं था। जिसके पीछे का कारण यह भी था कि WWE के साथ उनका कांट्रैक्ट अब खत्म हो चुका और उसको बढ़ाने को लेकर बातचीत अबतक चल रही हैं। समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर का सामना होगा रैंडी ऑर्टन से और अगर पॉल हेमन का कांट्रैक्ट तक तक लागू नहीं हुआ तो, ब्रॉक लैसनर किस तरह आगे बढ़ते है, यह देखना दिलचस्प होगा।