पूर्व WWE चैम्पियन और कंपनी के COO ट्रिपल एच इस समय WWE के सबसे ताकतवर लोगों में से है। द गेम की रणनीति और बिजनेस की असल समझ ही एक कारण है कि इस समय WWE में युवा स्टार्स इतना अच्छा कर पा रहे हैं। ट्रिपल एच काफी समय से NXT से जुड़े हुए है और वहाँ पर स्टार्स पर पैनी नज़र भी उन्होंने बनाई हुई है। जिस सुपरस्टार में ट्रिपल एच को कुछ संभावना नज़र आती है, वो उन्हें मेन रोस्टर में लाने से कतराते नहीं है। ट्रिपल एच आखिरी बार WWE रैसलमेनिया 32 में नज़र आए थे, जहां वो रोमन रेंस के हाथों WWE चैंपियनशिप को गवा बैठे थे और उसके बाद से ही वो WWE के मेन रोस्टर में नज़र नहीं आए हैं। WWE ड्राफ्ट से पहले ट्रिपल एच को लेकर कई अफवाहें सामने आई कि वो किस किरदार में नज़र आ सकते है, लेकिन ड्राफ्ट के समय उनके नाम का जिक्र नहीं हुआ और उसके बाद भी उनको लेकर WWE ने अपनी स्तिथि साफ नहीं की हैं। हालांकि यह खबर भी सामने आई है कि ट्रिपल एच अभी कुछ समय तक NXT में ही रहेंगे।