WWE में "डैड मैन" के नाम से मशहूर द अंडरटकर हमेशा ही कंपनी के साथ रहे है और वो साल में एक दो बड़े पे-पर-व्यू में लड़ने के लिए भी आते है। जिसमें रैसलमेनिया एक है, जहां वो पिछले 24 साल से लड़ रहे है और उनका रिकॉर्ड है 23 -1। इसके अलावा वो कभी कबार वो रॉ और स्मैकडाउन में भी नजर आ जाते हैं। अंडरटेकर आखिरी बार WWE में रैसलमेनिया में नज़र आए थे, जहां उनका सामना हुआ था स्मैकडाउन के मौजूदा कमिश्नर शेन मैकमैहन के साथ। उस मुक़ाबले के बाद यह खबर भी सामने आई थी कि विंस और अंडरटेकर के बीच सब कुछ सही नहीं है और दोनों का विवाद इतना बढ़ चुका है कि इसका अंत जल्दी होते नज़र नहीं आ रहा। WWE ड्राफ्ट के समय भी अंडरटेकर के नाम का ऐलान नहीं हुआ और अब यह अफवाह भी सही साबित होती दिख रही कि अंडरटेकर WWE में अपना अंतिम मैच अब लड चुके है और अब वो दोबारा कंपनी में नज़र नहीं आएंगे।