WWE के CEO और कंपनी के बड़े शेयर होल्डर विंस मैकमैहन की कुछ सालों में ऐसी ख्याति बन गयी है कि वें एक खास तरह के रैसलर को पसंद करते हैं। वें कद में बड़े और फुर्तीले रैसलर्स ज्यादा पसंद करते हैं और ऐसे ही रैसलर्स को ज्यादा बढ़ावा दिया जाता है। लेकिन विंस एक बिज़नसमैन है और उन्हें दर्शकों को खुश रखना पड़ता है। ज़रूरी नहीं की दर्शकों की पसंद भी विंस की पसंद की तरह ही हो। ये रहे ऐसे 5 सुपरस्टार्स जो विंस को पसंद नहीं थे लेकिन फिर भी उन्हें WWE में बढ़ावा मिला:
#5 मिक फॉली
1 / 5
NEXT
Published 04 Apr 2016, 15:11 IST