#2 सिजेरो
Ad
सिजेरो की कद-काठी में कोई कमी नहीं है, वें 6 फ़ीट 5 इंच के हैं और उनका वजन 230 पाउंड्स है। इसके साथ साथ वें रिंग में शानदार प्रदर्शन करते हैं। लेकिन उनमे करिश्मे की कमी के चलते विंस को लगा कि उन्हें दर्शकों से जुड़ने में दिक्कत होगी। 2015 में विंस की ये बात गलत साबित हुई। जब सिजेरो के टैग टीम पार्टनर टाइसन किड गर्दन की चोट के चलते रिंग से दूर हुए, तब सिजेरो की लोकप्रियता आसाम छूने लगी। WWE इवेंट्स में कुछ महीनों तक उनका "सिजेरो सेक्शन" बढ़ता गया। बाद वें चोटिल हो गए और ये यहीं थम गया। लेकिन अब चोट से उभरने के बाद उन्हें वापस बड़ा पुश मिल सकता है।
Edited by Staff Editor