अगर कोई ऐसा रैसलर है जो विंस मैकमैहन को पसंद नहीं फिर भी WWE के सबसे ऊँचे स्थान पर पहुंचा हो, तो वो है डेनियल ब्रायन। अपने तरीके से प्रमोशन करते हुए ब्रायन का WWE में स्टेटस उनकी रिंग के अंदर कमाल की तकनीकी काबिलियत और खतरा उठाने के दम पर बढ़ा। WWE में उनके आखरी पुश के समय उनके असली ज़िन्दगी और स्टोरीलाइन के बीच फर्क करना मुश्किल हुआ करता था। क्योंकि ब्रायन को ख़िताब जीतने से बहुत रोका गया लेकिन जब वें रैसलमेनिया 30 में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने तब दर्शकों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेखक: जेरेमी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor