#2 नओमी
कुछ फिनिशर्स ऐसे हैं जो कुछ चुनिंदा हालातों में काम करते हैं। नओमी का रियरव्यू उनमें से एक नहीं है। वो विरोधी के चेहरे पर रीयर शॉट का इस्तेमाल करती है। जिससे की एक एथलीट के तौर पर उनकी स्ट्रैन्थ दिखती है। नओमी डीवाज़ डिवीजन में सबसे एथलैटिक परफॉर्मर्स में से एक हैं। उन्हें बड़े फिनाले की जरुरत है। नाओमी बुलडॉग या फिर नेकब्रैकर का इस्तेमाल कर सकती है। रस्सियों को इस्तेमाल करने अपने खेल में शानदार सुधार ला सकती है।
Edited by Staff Editor