#1 एलबर्टो डैल रियो
WWE में वापसी के बाद भी अपने बेकार फिनिशर की वजह से उन्होंने काफी वाहवाही बटोरी है। यूएस चैंपयनशिप के लिए भी वो शानदार रहे है। उनका रोलिंग आर्मब्रेकर सबमिशन ठीक है। कॉर्नर स्टॉम्प मूव काफी बेकार है। उनका ये मूव कोई सैंस नहीं बनाता। क्यों कोई विरोधी रेसलर डबल फुट स्टॉम्प के लिए टिका रहेगा। डैल रियो का आर्मब्रेकर काफी अच्छा है। वो इसमें कुछ और शामिल कर सकते हैं। लेखक- जेरेमी, अनुवादक- विजय शर्मा
Edited by Staff Editor