WWE में Roman Reigns की ब्लडलाइन के रीयूनियन पर अपडेट, फैंस को मिल सकता है तोहफा

WWE
WWE SmackDown में पिछले हफ्ते रोमन रेंस ने की थी वापसी (Photo: WWE.com)

Update Original Bloodline Reunion: WWE Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) इन-रिंग एक्शन में लंबे समय बाद वापसी करेंगे। ब्लडलाइन की स्टोरी पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा का विषय रही है। चीजें अब और भी रफ्तार पकड़ रही हैं। सोलो सिकोआ अपने साथियों के साथ मिलकर जबरदस्त काम कर रहे हैं। जेकब फाटू की वजह से मामला हमेशा रिंग में गर्म रहता है। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में रेंस ने वापसी की और राइवलरी को आगे बढ़ाया। खैर अब आगे के प्लान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।

Ad

Bad Blood में रोमन रेंस और कोडी रोड्स का मुकाबला सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के साथ होगा। WrestleMania XL में कोडी ने ही रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत किया था। किसी ने सोचा नहीं था कि वापसी के बाद कोडी के साथ मिलकर रोमन काम करेंगे। ये WWE यूनिवर्स के लिए हैरान कर देने वाला पल है। हाल ही में बताया गया था कि Survivor Series: WarGames 2024 में डबल-केज स्ट्रक्चर के साथ ब्लडलाइन सिविल वॉर देखने को मिलेगा।

ऐसी अफवाह थी कि कोडी रोड्स और ब्लडलाइन की राइवलरी खत्म हो जाएगी लेकिन कंपनी ने Bad Blood के लिए टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया। हालांकि, WRKD रेसलिंग की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्लडलाइन और रोड्स की फ्यूड अभी खत्म नहीं हुई है। अभी ये क्लियर नहीं है कि Bad Blood के बाद कोडी के लिए क्या प्लान रहेगा।

रिपोर्ट के अनुसार WWE के पास अभी भी ब्लडलाइन के ऑरिजिनल मेंबर्स रोमन रेंस, जे उसो और जिमी उसो के रीयूनियन का प्लान है। इसका मतलब है कि फैंस को बहुत जल्द बड़ा तोहफा मिल सकता है। हालांकि, बैकस्टेज ऑफिशियल्स द्वारा इस पर विचार किया जा रहा है। ये नोट किया गया है कि ऑरिजिनल ब्लडलाइन का रीयूनियन सही समय आने पर ही होगा। कोई संभावित तारीख नहीं दी गई है लेकिन चीजें सही समय पर होंगी। Fightful Select की रिपोर्ट के अनुसार ब्लडलाइन सिविल वॉर के जरिए जेकब फाटू को बड़ा पुश मिल सकता है।

youtube-cover
Ad

क्या WWE Bad Blood में रोमन रेंस और कोडी रोड्स की जीत होगी?

फैंस की नजरें अब पूरी तरह से WWE Bad Blood में होने वाले टैग टीम मैच में टिकी हैं। कंपनी ने कोडी रोड्स और रोमन रेंस को साथ लाकर चीजें एकदम पलट दी हैं। सोलो सिकोआ को कोडी रोड्स के खिलाफ दो बार टाइटल मैच में हार मिल चुकी है। जेकब फाटू को WWE रिंग में अभी तक एक भी मुकाबले में हार नहीं मिली है। अब देखना होगा कि रेंस और कोडी की आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में जीत हो पाएगी या नहीं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications