पिछले साल से कहा जा रहा था कि बिग शो और पूर्व NBA स्टार शैक ओनील का मैच रैसलमेनिया 33 के ग्रैंड स्टेज पर होगा। हालांकि बिग शो ने इसके लिए काफी मेहनत भी की लेकिन कुछ समय से बिग शो ने इन बातों को ज्यादा हवा नहीं दी, लेकिन शैक ने कहा कि ये मैच होना था लेकिन उनकी वजह से नहीं हो पा रहा है। हाल ही में बिग शो ने जस्टिन बारासो के साथ SI.com के लिए इंटरव्यू किया जिसमें उन्होंने अपने करियर से लेकर बिजनेस तक बात चीत की। साथ ही ये भी कहा कि WWE शैक को मैच के लिए मना रही है और तमाम कोशिश कर रही है उनका और शैक का मैच ग्रैंड स्टेज पर करवाने की।
बिग शो इस मैच को बेसब्री से चाहते थे जिसके लिए उन्होंने पिछले एक साल से कड़ी ट्रेनिंग की है, बिग शो ने शैक को लेकर कहा कि- "अगर वो किसी और कारणों से नहीं लड़ना चाहते वो उनका फैसला है, लेकिन कंपनी रैसलमेनिया के लिए शैक को लाने को कोशिश में है। मुझे लगता है कि शैक ने जब मेरी अच्छी शेप देखी है उसके बाद उन्होंने मैच से हटने का फैसला लिया, ठीक है ये उनका निर्णय है। " बिग शो ने रॉ में साफ किया है कि वो रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में हिस्सा लेंगे। लेकिन उम्मीद कर सकते है कि शैक भी वापसी कर लेंगे। इससे पहले शैक ओनील ने रैसलमेनिया 32 में शिरकत की थी जहां फैंस ने उन्हें अच्छा सपोर्ट किया था। खैर, बिग शो और शैक ओनील का मैच रैसलमेनिया 33 के ग्रैंड स्टेज पर होता है ,तो दो जाइंट्स की टक्कर फैंस को देखने को मिलेगी। बिग शो से फैंस को ज्यादा उम्मीद होगा क्योंकि बिग शो ने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया है जबकि ये उनके करियर की आखिरी रैसलमेनिया भी हो सकती है। ऐसे में फैंस को अगर ये मैच देखने को मिलता है तो एक और रोमंचक पल रैसलिंग के महाकुंभ में देखने को मिल जाएगा।