WWE: WWE को दिग्गज स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) के कंपनी के को-सीईओ पद से इस्तीफा देने से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। विंस मैकमैहन (Vince McMahon) की वापसी का स्टैफनी मैकमैहन के इस्तीफा देने के पीछे बहुत बड़ा रोल रहा है। हाल ही में जब स्टैफनी मैकमैहन ने सोशल मीडिया के जरिए WWE में अपनी पोजिशन से इस्तीफा देने का खुलासा किया था तो सभी हैरान रह गए थे।
PWInsider के माइक जॉनसन की माने तो स्टैफनी मैकमैहन के इस्तीफे से WWE के स्टॉक्स को बड़ा झटका लगा है और कंपनी का स्टॉक 92.50 डॉलर्स से घटकर 89.50 डॉलर्स हो चुका है। WWE के बेचे जाने की झूठी रिपोर्ट्स भी स्टॉक्स में गिरावट की बड़ी वजह हैं। यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में भी WWE के स्टॉक्स में गिरावट जारी रहती है या फिर कंपनी के स्टॉक्स में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
स्टैफनी मैकमैहन के इस्तीफा देने से WWE के बेचे जाने की अफवाहों को मजबूती मिली
स्टैफनी मैकमैहन के इस्तीफे के कुछ घंटे बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें सामने आने लगी कि विंस मैकमैहन ने WWE को सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड को बेच दिया है और अब कंपनी प्राइवेट होने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स में WWE के बेचे जाने की खबरों को फैक्ट बताया गया और कुछ में अफवाह की तरह पेश किया गया।
सम्मानित MMA रिपोर्टर और प्रोफेशनल रेसलिंग फैन एरियल हेलवानी ने इस रिपोर्ट को गलत बताते हुए अफवाहों पर विराम लगा दिया और कहा कि इस वक्त WWE की किसी कंपनी से कोई डील नहीं हुई है। एरियल हेलवानी ने अपने ट्वीट में लिखा-
"हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के ठीक विपरीत इस वक्त WWE को सऊदी अरब पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड या किसी दूसरे कंपनी को बेचे जाने को लेकर कोई डील नहीं हुई है। मुझे बताया गया है कि संगठन अभी भी सभी तरह के ऑप्शन तलाश कर रही है।"
अगर ऐसा है तो यह काफी अच्छी खबर है और WWE को सऊदी अरब को बेचे जाना बड़ी गलती होती।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।