WWE रैस्लिंग के अलावा भी कई काम करती है, और इन सभी अलग कामों में सबसे मेन काम है फिल्म बनाना। समय-समय पर WWE कई फिल्म बना चुकी है। अब पता चल रहा है की WWE एक और फिल्म बना रही है। 2006 में जॉन सीना की एक फिल्म आई थी जिसका नाम 'द मरीन' था। इस फिल्म में जॉन सीना ही मुख्य भूमिका में थे। WWE ने फैसला किया है की वो इसी फिल्म का अगला भाग बनाएँगे। इस नई फिल्म में द मिज़ मुख्य किरदार में होंगे, वहीं उनके साथ उनकी वाइफ मरीस, कर्टिस एक्सल, बो डैलास, हीथ स्लेटर और नओमी होंगी। इस फिल्म की शूटिंग 31 मई को शुरू होगी। इस बात का अभी पता नहीं चला है की क्यों जॉन सीना को फिर से नहीं लिया गया है, पर ऐसा माना जा रहा है की अभी जॉन सीना काफी बिज़ि चल रहे हैं। इसी वजह से WWE ने अपने बड़े स्टार को रेस्ट देने के बारे में विचार किया है। दूसरी तरफ अभी जॉन सीना अपनी चोट से उभर रहे हैं, तो WWE नहीं चाहती की सीना को और भी दिक्कत हो।