न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन में संपन्न हुआ समरस्लैम इवेंट में कई सारे चौंकाने वाले पल फैंस को देखने के लिए मिले। रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को आखिरकार हरा ही दिया और उनकी ताजपोशी हुई। रोमन रेंस के अलावा उनके शील्ड भाइयों ने भी समरस्लैम में अपने जलवे बिखेरे। रोंडा राउज़ी ने बड़े ही जबरदस्त तरीके से एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ मैच लड़ा और शानदार जीत हासिल की। रोंडा राउज़ी UFC और रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीतने वाली पहली महिला बनीं। आइन नजर डालते हैं कि समरस्लैम में क्या-क्या हुआ:
किक ऑफ शो के पहले मैच में एंड्राडे सिएन अल्मास और जैलिना वेगा की जोड़ी ने रुसेव और लाना को मिक्स्ड टैग टीम मैच में शिकस्त दी
दूसरे किक ऑफ मैच में सैड्रिक एलैक्जेंडर ने ड्रू गुलक को हराकर क्रूजरवेट चैंपियनशिप को कामयाबी के साथ डिफेंड किया
तीसरे और आखिरी किक ऑफ मैच में द बी-टीम ने रिवाइवल को मात देकर टाइटल का बचाव किया
मेन शो के पहले मैच में सैथ रॉलिंस ने डॉल्फ जिगलर को हराया और वो नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने
WWE स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल मैच में डिसक्वालीफिकेशन से द न्यू डे की जीत हुई लेकिन वो टाइटल हासिल नहीं कर पाए
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केविन ओवंस को सिंगल्स मैच में रनिंग पावरस्लैम मारकर हराया और अपने MITB ब्रीफकेस का बचाव किया
स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के ट्रिपल थ्रैट मैच में शार्लेट ने बैकी लिंच को पिन कर टाइटल जीता और उसके बाद बैकी ने हील टर्न लेते हुए शार्लेट को मारा
एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच हुआ WWE चैंपियनशिप मैच में समोआ जो ने डिसक्वालीफिकेशन के जरिए जीत हासिल की
द मिज़ ने किसी चीज़ से डेनियल ब्रायन पर अटैक किया और पिन करके मैच जीता
डीमन किंग अवतार में आए फिन बैलर ने एकतरफा मैच में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ जीत हासिल की
शिंस्के नाकामुरा ने जैफ हार्डी को हराकर यूएस चैंपियनशिप को कामयाबी के साथ डिफेंड किया
रोंडा राउज़ी ने एलेक्सा ब्लिस को हराकर आसानी के साथ टाइटल जीता और वो नई विमेंस चैंपियन बनीं
रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराया और नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने
Edited by Staff Editor