समरस्लैम पीपीवी को शुरु होने में कुछ दिन का समय रह गया है़। रैसलमेनिया के बाद WWE का सबसे बड़ा पीपीवी होने की वजह से ये इवेंट बेहद खास हो जाता है और WWE इस इवेंट को कामयाब बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती। WWE समरस्लैम को ध्यान में रखकर हम आपके लिए इस इवेंट से जुड़ी तमाम जानकारियां, खास बातें और वीडियो हाइलाइट्स लाते रहेंगे। जिसमें बड़े मैचों, उनके मजेदार और नतीजों पर नजर होगी। यहां आज हम साल 2000 के समरस्लैम की एक वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें सिर्फ 1 मिनट के भीतर आप मैचों के खास पल देख पाएंगे। 2000 के इस इवेंट में द रॉक, ट्रिपल एच, द अंडरटेकर, केन, कर्ट एंगल, शेन मैकमैहन, चायना जैसे दिग्गजों ने हिस्सा लिया था। समरस्लैम 2000 के मैचों के परिणाम और वीडियो आप नीचे देख सकते हैं: WWE समरस्लैम 2000 का मैच कार्ड: 6 मैन टैग टीम मैच में स्टीवन रिचर्ड्स, बुल बुकैनन और द गॉडफाइद ने स्कॉटी हॉटी, ग्रैंड मास्टर सैक्सी और रिकिशी को हराया। X-Pac ने सिंगल्स मैच में रोड डॉग को मात दी WWF इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए टैग टीम मैच में चायना और एडी गुरैरो ने मिलकर वैल वैनिस और ट्रिश स्ट्रेटश को पराजित किया। जैरी लॉलर ने टैज़ को सिंगल्स मैच में शिकस्त दी। स्टीव ब्लैकमैन ने शेन मैकमैहन को हराकर WWF हार्डकोर चैंपियनशिप जीती। क्रिस बैन्वा ने क्रिस जैरिको को 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच में 2-1 से शिकस्त दी। WWF टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए TLC (टेबल, लैडर्स और चेयर्स)मैच में ऐज और क्रिश्चियन ने मैट-जैफ हारीड और डडली बॉयज़ को हराया। द कैट ने टैरी को स्टिंकफेस मैच में मात दी। द अंडरटेकर और केन के बीच हुए मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। समरस्लैम 2000 के मेन इवेंट मैच WWF चैंपियनशिप के लिए हुआ, ये एक ट्रिपल थ्रैट मैच था। इस मैच में द रॉक ने ट्रिपल एच और कर्ट एंगल को हराकर अपने खिताब का बचाव किया।