समरस्लैम को WWE के बिग 4 पीपीवी (रैसलमेनिया, रॉयल रम्बल, सर्वाइवर सीरीज़, समरस्लैम) में गिना जाता है। कुछ ही दिनों बाद समरस्लैम फैंस के सामने होगा। अभी तक समरस्लैम के लिए WWE ने कई चैंपियनशिप और नॉन चैंपियनशिप मैचों का एलान कर दिया है। WWE समरस्लैम को ध्यान में रखकर हम आपके लिए इस इवेंट से जुड़ी तमाम जानकारियां, खास बातें और वीडियो हाइलाइट्स लाते रहेंगे। जिसमें बड़े मैचों, उनके मजेदार और नतीजों पर नजर होगी। 2011 के समरस्लैम में कुल मिलाकर 7 मैच हुए। शो का पहला मैच एक टैग टीम मैच था, जबकि मेन इवेंट मैच में जॉन सीना का सामना सीएम पंक के साथ हुआ। इस मैच में ट्रिपल एच गेस्ट रैफरी की भूमिका निभा रहे थे। मैच में विवादित तरीके से सीएम पंक ने जीत हासिल की, लेकिन अल्बर्टो डैल रियो ने अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन किया।
2011 के समरस्लैम पीपीवी के सभी मैचों के परिणाम आप नीचे देख सकते हैं:
कोफी किंग्सटन, जॉन मॉरीसन और रे मिस्टीरियो ने द मिज़, आर ट्रुथ और डैल रियो को 6 मैन टैग टीम मैच में शिकस्त दी। मार्क हैनरी ने सिंगल्स मैच में काउंट आउट के जरिए शेमस को मात दी। कैली कैली ने बैथ फीनिक्स को हराकर WWE डीवाज़ चैंपियनशिप का खिताब डिफेंड किया। वेड बैरेट ने सिंगल्स मैच में डैनियल ब्रायन को शिकस्त दी। WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन और क्रिश्चियन के बीच नो होल्ड बार्ड मैच हुआ। क्रिश्चियन को हराकर रैंडी ऑर्टन नए चैंपियन बने। सीएम पंक और जॉन सीना के खिलाफ हुए मैच में पंक की जीत हुई। जिस समय जॉन सीना को पिन किया गया, तब सीना का पैर रोप पर था। इस बात पर ट्रिपल एच ने ध्यान नहीं दिया और पंक को विजेता घोषित कर दिया। हालांकि सीएम पंक खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई और डैल रियो एक रैफरी के साथ आकर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैश इन कर दिया और नए चैंपियन बने।