समरस्लैम को WWE के बिग 4 पीपीवी (रैसलमेनिया, रॉयल रम्बल, सर्वाइवर सीरीज़, समरस्लैम) में गिना जाता है। कुछ ही दिनों बाद समरस्लैम फैंस के सामने होगा। अभी तक समरस्लैम के लिए WWE ने कई चैंपियनशिप और नॉन चैंपियनशिप मैचों का एलान कर दिया है। WWE समरस्लैम को ध्यान में रखकर हम आपके लिए इस इवेंट से जुड़ी तमाम जानकारियां, खास बातें और वीडियो हाइलाइट्स लाते रहेंगे। जिसमें बड़े मैचों, उनके मजेदार और नतीजों पर नजर होगी। साल 2012 के समरस्लैम में 8 मैच हुए, जिसमें 1 प्री शो मैच और 7 मेन शो के मैच थे। शो की शुरुआत क्रिस जैरिको और डॉल्फ जिगलर के बीच सिंगल्स मैच के साथ हुई। वहीं शो का अंत ट्रिपल एच और ब्रॉक लैसनर के जबरदस्त मेन इवेंट मैच के साथ हुआ, जोकि एक नो डिसक्वालीफिकेशन मैच था। ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच के मेन इवेंट मैच में "The Perfect Storm" के रूप में प्रचारित किया गया था। ये समरस्लैम का 25वां संस्करण था।
2012 के समरस्लैम पीपीवी के सभी मैचों के परिणाम आप नीचे देख सकते हैं:
-एंटोनियो सिजेरो ने प्री शो में WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में सैंटिनो मरैला को मात दी। -सिंगल्स मैच में क्रिस जैरिको ने डॉल्फ जिगलर को सबमिशन के जरिए हराया, इस मैच में जिगलर के साथ रिंग साइड पर विकी गुरेरो मौजूद थीं। -डैनियल ब्रायन ने केन के खिलाफ जीत हासिल की। -इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ ने रे मिस्टीरियो को हराया। -शेमस ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में डैल रियो को हराया और टाइटल रिटेन किया। -आर ट्रुथ और कोफी किंग्सटन ने WWE टैग टीम टाइटल मैच में द प्राइम टाइम प्लेयर्स के टाइटस ओ नील और डैरेन यंग को शिकस्त दी। -WWE चैंपियनशिप के लिए सीएम पंक, बिग शो और जॉन सीना के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ, इस मैच में सीएम पंक अपना खिताब बचाने में कामयाब रहे। -मेन इवेंट मैच ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच के बीच हुआ। इस मैच में सबमिशन के जरिए लैसनर ने जीत हासिल की।