5 ट्विस्ट जो हमें WWE समरस्लैम पे-पर-व्यू में देखने को मिल सकते हैं

conor-mcgregorg1-1470834287-800

समरस्लैम एक ऐसा पे-पर-व्यू हैं, जिसकी टिकट उसके नाम पर बिकती हैं। WWE अगर ज्यादा बड़े मैच ना रखे, तब भी फैंस इस इवेंट को देखने जरूर आएंगे। इसके पीछे का कारण यह है कि रैसलमेनिया के बाद समरस्लैम सबसे बड़ा पे-पर-व्यू इवेंट है। WWE ने इस इवेंट के लिए कुछ बड़े मैच बुक कर रखे है और ब्रैंड स्पलिट के बाद ऐसा करना उनकी मजबूरी भी थी। ब्रैंड स्पलिट के बाद समरस्लैम पहला बड़ा पे-पर-व्यू इवेंट है। इस इवेंट में हमें कुछ ट्विस्ट भी देखने को मिल सकते हैं। ऑनरेबल मेंशन- कॉनर मैकग्रेगर का समरस्लैम में आना

कॉनर मैकग्रेगर का समरस्लैम में आना और रैसलमेनिया 33 में अपने मैच को तैयार करना, एक सपना ही है। मैकग्रेगर ने WWE सुपरस्टार्स के लिए विवादास्पद ट्वीट करकर नए विवादों को जन्म दिया। WWE इसका फायदा उठाना चाहेगी, इसके साथ ही UFC और WWE के बीच बढ़ते रिश्ते को देखते हुए लैसनर और मैकग्रेगर के बीच मैच देखने को मिल सकता है। समरस्लैम से एक दिन पहले मैकग्रेगर UFC 202 में अपना मैच लड़ेंगे और इस बात को देखते हुए उनका आना मुश्किल ही लगता है।
1- डैब्यू bayley-1470834332-800

ब्रैंड स्पलिट के कारण हमें कुछ स्टार्स की वापसी और कुछ स्टार्स का डैब्यू देखने को मिला रहा हैं। समरस्लैम जैसे बड़े इवेंट में हमें कुछ स्टार्स के डैब्यू करने की उम्मीद हैं। अफवाहों की मानें, तो MVP इस बीच वापसी कर सकते है। बेयली एक नाम और ऐसा है, जोकि समरस्लैम के टाइम अपना डैब्यू कर सकती है। 2- रैंडी ऑर्टन की जीत file_279225_0_randy-orton1-1470834414-800 WWE ने ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन के बीच होने वाले मुक़ाबले को एक समान दर्जा देने की, हालांकि जब मैच की शुरुआत होगी, तो लैसनर ही सबसे बड़े चहेते होंगे। वो इस मैच में UFC 200 में मार्क हंट के खिलाफ जीत के साथ आए है और साथ ही में उन्होंने अंडरटेकर की स्ट्रीक का अंत भी किया था। इसके अलावा WWE ने ब्रॉक लैसनर को काफी समय से पिन करकर हारने नहीं दिया है। इन सबसे यहीं लग रहा कि लैसनर इस मैच को आसानी से जीत जाएंगे। ऑर्टन का यह मैच जीतने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि वो पहले से ही काफी बड़े स्टार है। लेकिन अगर ऑर्टन, लैसनर को पिन करने में कामयाब रहते है, तो इंटरनेट पर सारे रिकॉर्ड जरूर टूट जाएंगे। 3- ट्रिपल थेट मैच bray-wyatt-2-1470834512-800 समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ का सामना होगा डॉल्फ जिगलर से, जिन्होंने स्मैकडाउन लाइव में फैटल 6वें में 5 दूसरे सुपरस्टार्स को हराकर यह मौका हासिल किया। WWE ने ब्रे वायट को भी मेन इवेंट के सीन में रखा हुआ है। ब्रे वायट ने पहले ही साफ कर दिया है कि उन्हें WWE चैम्पियन बनना है और उन्हें समरस्लैम में अभी भी किसी मैच में नहीं रखा गया है। अगर ब्रे वायट, जिगलर और एम्ब्रोज़ के बीच मैच के दौरान दखल देते है, तो यह मैच एक ट्रिपल थ्रेट मैच में तब्दील हो सकता है, क्योंकि डेनियल ब्रायन इस मैच को इतनी आसानी से खत्म नहीं होने देंगे। इससे ब्रे वायट भी टाइटल मैच में आ जाएंगे और इससे किसी को कोई नुकसान नहीं होगा। 4 सैथ रॉलिंस का क्लब के साथ जुड़ना seth-rollins-900x506-1470834559-800 समरस्लैम में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फिन बैलर और सैथ रॉलिंस का सामना होगा। इस मैच में द क्लब के दखल देने की पूरी संभावना है। पिछले काफी समय से ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन के फिन बैलर के साथ जुडने की पूरी संभवना थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब एजे स्टाइल्स उनके लीडर नहीं है, तो फैंस फिन बैलर को इस ज़िम्मेदारी में आने की उम्मीद करेंगे। लेकिन समरस्लैम में कुछ और भी हो सकता हैं, WWE कुछ नया करने के लिए सैथ रॉलिंस को क्लब का नया लीडर बना सकता हैं। इस स्तिथि में निश्चित रॉलिंस, बैलर से ज्यादा बड़े उम्मीदवार होंगे। 5- लैसनर और गोल्डबर्ग का आमना सामना goldberg-1470834591-800 ऑर्टन अपना मैच लैसनर के खिलाफ अपने दम पर जीत सकते है , लेकिन इस मैच में कुछ और भी हो सकता हैं। गोल्डबर्ग और लैसनर के बीच मैच का काफी समय से इंतज़ार है और इसको बढ़ावा तब और मिला, तब गोल्डबर्ग WWE 2K17 के विज्ञापन में वो नज़र आएँ। उस वीडियो में गोल्डबर्ग का इशारा सुपलेक्स सिटी की ओर था और WWE रैसलमेनिया 33 में इन दोनों का मैच करा सकती हैं। इसके लिए लैसनर को ऑर्टन के खिलाफ अपने मैच को दाव पर लगाना होगा।