Ad
WWE ने ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन के बीच होने वाले मुक़ाबले को एक समान दर्जा देने की, हालांकि जब मैच की शुरुआत होगी, तो लैसनर ही सबसे बड़े चहेते होंगे। वो इस मैच में UFC 200 में मार्क हंट के खिलाफ जीत के साथ आए है और साथ ही में उन्होंने अंडरटेकर की स्ट्रीक का अंत भी किया था। इसके अलावा WWE ने ब्रॉक लैसनर को काफी समय से पिन करकर हारने नहीं दिया है। इन सबसे यहीं लग रहा कि लैसनर इस मैच को आसानी से जीत जाएंगे। ऑर्टन का यह मैच जीतने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि वो पहले से ही काफी बड़े स्टार है। लेकिन अगर ऑर्टन, लैसनर को पिन करने में कामयाब रहते है, तो इंटरनेट पर सारे रिकॉर्ड जरूर टूट जाएंगे।
Edited by Staff Editor