Ad
समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ का सामना होगा डॉल्फ जिगलर से, जिन्होंने स्मैकडाउन लाइव में फैटल 6वें में 5 दूसरे सुपरस्टार्स को हराकर यह मौका हासिल किया। WWE ने ब्रे वायट को भी मेन इवेंट के सीन में रखा हुआ है। ब्रे वायट ने पहले ही साफ कर दिया है कि उन्हें WWE चैम्पियन बनना है और उन्हें समरस्लैम में अभी भी किसी मैच में नहीं रखा गया है। अगर ब्रे वायट, जिगलर और एम्ब्रोज़ के बीच मैच के दौरान दखल देते है, तो यह मैच एक ट्रिपल थ्रेट मैच में तब्दील हो सकता है, क्योंकि डेनियल ब्रायन इस मैच को इतनी आसानी से खत्म नहीं होने देंगे। इससे ब्रे वायट भी टाइटल मैच में आ जाएंगे और इससे किसी को कोई नुकसान नहीं होगा।
Edited by Staff Editor