WWE इतिहास के 5 सबसे यादगार समरस्लैम इवेंट

रैसलमेनिया के बाद WWE का सबसे बड़ा पीपीवी समरस्लैम को शुरु होने में कुछ दिन ही रह गए हैं। ये समरस्लैम का 29वां संस्करण होगा। समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर Vs रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना Vs एजे स्टाइल्स, साशा बैंक्स Vs शार्लेट, फिन बैलर Vs सैथ रॉलिंस जैसे कुछ शानदार मैच देखने को मिलेंगे। समरस्लैम के शुरु होने से पहले से हम इतिहास के कुछ यादगार समरस्लैम इवेंट्स के बारे में बात करेंगे। # समरस्लैम 1992 ss 92 जब भी WWE यूनाइटेड किंगडम जाती है तो वहां काफी उत्साहित होते हैं। इस बात को 1992 की समरस्लैम ठीक करार करती है। वहां 80 हजार से ज्यादा फैंस ने अपने स्टार बुलडॉग को चीयर किया। उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियशिप के मैच में ब्रेट हार्ट को हराया। इस समरस्लैम में शॉन माइकल्स औऱ रिक मार्टेल के बीच भी एक शानदार मैच देखने को मिला। दोनों ही रैसलरों ने एक दूसरे के चेहरे पर वार नहीं किया, क्योंकि इससे उनकी लुक खराब हो सकती थी। यहां रैंडी सेवेज बनाम अल्टीमेट वॉरियर, कमाला बनाम अंडरटेकर के मैच का जिक्र तो किया ही नहीं है। ये समरस्लैम अपने आप में यादगार था। # समरस्लैम 1998 ss 98 1998 के समय WWE का एटिट्यूड एरा अपने चरम पर था। समरस्लैम को लेकर फैंस खासे उत्साहित थे। मेन इवेंट में WWF चैंपियनशिप के लिए स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन औऱ अंडरटेकर का आमना सामना हुआ। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप केलिए हुए लैडर्स मैच में ट्रिपल एच और रॉक ने पूरा दमखम लगाया। इन अच्छे मैचों के अलावा जिस मैच ने सबका ध्यान खीचा, वो केन शैमरॉक और ओवन हार्ट के बीच हुआ मैच था। इस मैच में लेकर अच्छी तैयारी थी, स्टोरीलाइन शानदार थे। ये किसी 5 स्टार मैच से कम नहीं था। # समरस्लैम 2002 ss 2002 इस पीपीवी के मैच कार्ड को देखकर ही आप समझ जाएंगे कि ये इतना खास क्यों था। समरस्लैम 2002 में कर्ट एंगल बनाम रेय मैस्टीरियो, रिक फ्लेयर बनाम क्रिस जैरिको, एजे बनाम एडी गुरेरो, रॉब वैन डैम बनाम क्रिस बैनो, अंडरटेकर बनाम टेस्ट। क्या इतना किसी भी पीपीवी को यादगार बनाने के लिए काफी नहीं है? ट्रिपल एच का सामना स्ट्रीट फाइट में शॉन माइकल्स के साथ हुआ। ब्रॉक लैसनर का सामना द रॉक के साथ हुआ, इस मैच के बाद एक नया स्टार पैदा हुआ था। WWE ने सभी मैचों को बखूबी अंजाम दिया। इन रिंग परफॉर्मेंस के लिहाज से देखा जाए तो ये सबसे शानदार समरस्लैम था। # समरस्लैम 2009 ss 2009 समरस्लैम 2009 में केन और द ग्रेट खली का आमना सामना हुआ था। इस मैच के अलावा डॉल्फ जिगलर और रेय मैस्टीरियो के बीच जबरदस्त मैच हुआ। दोनों ही रैसलरों ने इस मैच में अपना सब कुछ दाव पर लग दिया था। इसी मैच के साथ समरस्लैम पीपीवी की शुरुआत हुई थी। डॉल्फ ने इस मैच में खुद को साबित किया। 2009 समरस्लैम में DX की मजेदार टक्कर द लेगेसी के साथ हुई। लेकिन जिस मैच ने इस समरस्लैम को यादगार बना दिया, वो सीएम पंक बनाम जैफ हार्डी का मैच था। सीएम पंक ने टेबल, लैडर्स और चेयर्स मैच में जैफ हार्डी को हराया। पंक उस समय ऐसे स्टार नहीं थे, जैसे कि वो पाइप बॉम्ब के समय बने। लेकिन इन सबसे बढ़कर वो WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे। # समरस्लैम 2013 ss 2013 इस पीपीवी के ज्यादा मैच समय की कसौटी पर खरे नहीं उतर पाए। लेकिन इस युग के 2 सबसे बड़े स्टार्स सीएम पंक और डैनियल ब्रायन का समरस्लैम 2013 में यादगार मैच हुआ। पॉल हेमन सीएम पंक को धोखा देकर ब्रॉक लैसनर के साथ आ गए थे। सीएम पंक और द बीस्ट के बीच नो डिस्क्वालीफिकेशन मैच हुआ, जिसमें ब्रॉक लैसनर की जीत हुई। इसी तरह डैनियल ब्रायन ने जॉन सीना को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। उसके बाद गेस्ट रैफरी ट्रिपल एच ने ब्रायन को साथ नहीं दिया औरर रैंडी ऑर्टन ने अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर दिया। इनफर्नो मैच में केन ब्रे वायट से हार गए।