5 उलटफेर जो हमें समरस्लैम में देखने को मिल सकते हैं

apollo-crews-wwe-smackdown-wrestling_3756991-1470724309-800

समरस्लैम में अब दो हफ्तों से कम वक़्त बाकी हैं और उस पे-पर-व्यू से सबको काफी उम्मीदे भी हैं। पिछले कुछ सालों की तुलना में इस साल का समरस्लैम इवेंट काफी रोमांचक लगता है, खासकर इस पीपीवी में होने वाले मैच कार्ड को देखते हुए, जिसका सबको इंतज़ार है। न्यू एरा का यह पहला बड़ा पीपीवी है और इसमें हमें एक या दो उलटफेर भी देखने को मिल सकते हैं। इस साल कुछ बड़े मैच समरस्लैम में देखने को मिलने वाले हैं, जिसमें से कुछ मैच में कुछ भी हो सकता है। हमें फिन बैलर का शानदार डैब्यू देखने को मिला, उसके अलावा डॉल्फ जिगलर ने भी समरस्लैम लाइव के मेन इवेंट में जीत हासिल करकर अपने आप को लाइम लाइट में लेकर आए। चैंपियनशिप के लिए कुछ नए दावेदार सामने आए है, तो कुछ पुरानी दुश्मनी खत्म भी हो सकती हैं। सैथ रॉलिंस ने सही कहा था कि प्रो रैसलिंग के लिए यह समय काफी रोचक है। आइये नज़र डालते है उन उलटफेरों पर जो हमें समरस्लैम में हमें देखने को मिल सकते हैं। 1- अपोलो क्रूज का इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन बनना इस उलटफेर का होना बहुत ही मुश्किल है। जिस किरदार में मिज इस समय है, उनमें उनकी ईगो सबसे बड़ा रोल निभा रही है और अगर इस मैच में भी हमें यह देखने को मिला, तो इससे किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। मिज को लगा कि वो यह मैच आसानी से जीत जाएंगे और क्रूज को कोई महत्व ना दें और तभी अपोलो क्रूज इसका फायदा उठाए और यह मैच जीत जाए। 2- जिगलर का WWE चैम्पियन बनना dean-ambrose-dolph-ziggler-1470724347-800 डॉल्फ जिगलर का समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप के लिए जगह बनाना ही सबसे हैरान करने वाला था, लेकिन इसमें कोई बुराई भी नहीं थी। हालांकि WWE यूनिवर्स को हैरानी तब होगी अगर जिगलर डीन एम्ब्रोज़ को हराने में कामयाब हो जाते है। निश्चित ही समरस्लैम का यह सबसे बड़ा उलटफेर होगा और यह होना गलत भी नहीं कहा जाएगा। इन दोनों के बीच की कहानी लंबी चलनी चाहिए। 3- फिन बैलर का WWE यूनिवर्सल चैम्पियन बनना seth-rollins-finn-balor-wwe-raw_3756348-1470724393-800 जिस तरह का डैब्यू फिन बैलर का रॉ में देखने को मिला, उसे देखकर तो यह बात साफ हो गई है कि बैलर इस समय फैंस की सबसे पहली पसंद है। बैलर और रॉलिंस के बीच होने वाला मेन इवेंट मैच भी शानदार होने की उम्मीद है। बैलर अगर रॉलिंस को हराने में कामयाब हो जाते है, तो निश्चित ही WWE फ्यूचर सही हाथों में कहा जाएगा। उनको इस मैच में बुक करना एक सही फ़ैसला है और उनके पहले यूनिवर्सल चैम्पियन बनने से किसी को हैरानी भी नहीं होगी। 4- ऑर्टन का लैसनर को हराना ortonlesnar-1200x675-1470724432-800 शुरुआत में इस मैच के लिए कोई भी इतना उत्साहित नहीं था, लेकिन क्या WWE ने इस मैच में अपनी पूरी जान लगाई है? लैसनर ने UFC में ड्रग टेस्ट फेल किया था और यह देखना दिलचस्प होगा कि समरस्लैम के बाद WWE उनका क्या करती है। पिछले हफ्ते दोनों सुपरस्टार ने एक दूसरे के ब्रैंड में जाकर अपना दबदबा साबित करने की कोशिश की और फैंस का ध्यान इस मैच की तरफ ला दिया। इस बात में कोई शक नहीं कि ऑर्टन इस मैच के लिए तैयार है, लेकिन क्या वो लैसनर के साथ मुक़ाबला कर पाएंगे? अगर ऑर्टन यह मैच जीतने में वो कामयाब हो जाते है, तो निश्चित ही यह जीत स्ट्रीक तोड़ने वाली जीत के बराबर होगी। ऑर्टन इस मैच को जीतने के लिए बस एक RKO दूर है। 5- एजे का अपने दम पर सीना को हराना 175_mitb_06192016jg_0653-95af7e7114751ef45dfc248bbdfeca6f-800-1470724468-800 जॉन सीना Vs एजे स्टाइल्स का मैच समरस्लैम में देखने लायक होगा और इस मैच में बहुत कुछ दाव पर भी होगा। दोनों ही सुपरस्टार को इस मैच को जीतने के लिए अपना ए गेम लाना होगा। स्टाइल्स, सीना से बेहतर एथलीट है, तो सीना को बड़े मैच में प्रदर्शन करना आता है। इस मैच को जीतकर सीना अपने आप को बेस्ट साबित करना चाहेंगे। सीना को हमेशा ही अपनी दुश्मनी को और अपने विरोधी के खिलाफ तीसरा मैच जीतने की आदत है। लेकिन क्या WWE यहाँ कुछ अलग करेगी और स्टाइल्स, सीना से आगे निकल पाएंगे। अगर ऐसा हुआ तो इंटरनेट में भी इसका असर देखने को मिलेगा। लेखक- सारा, अनुवाद- मयंक मेहता